विज्ञापन

सलमान खान ने मेरा ही जलवा पर किया डांस, ट्रोलर्स ने उड़ाया मजाक बोले - भाई रहने दो पेट निकल आया है

सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सलमान भाई को डांस करते देख लोग उन्हें बहुत ट्रोल कर रहे हैं.

सलमान खान ने मेरा ही जलवा पर किया डांस, ट्रोलर्स ने उड़ाया मजाक बोले - भाई रहने दो पेट निकल आया है
डांस कर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए भाईजान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड फिल्म मेकर और एक्टर सलमान खान के दुनियाभर में बहुत सारे फैन्स हैं. अपनी एक्टिंग और स्वैग से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वाले सलमान खान को स्क्रीन पर देखना हमेशा फैन्स के लिए एक ट्रीट होता है. हाल ही में बुधवार (28 अगस्त) को वे मुंबई में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां वे दिल खोलकर गाते और नाचते हुए नजर आए. अब एक तरफ तो फैन्स उन्हें इतने दिनों बाद परफॉर्म करता देख खुश थे लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे लोग भी थे जिन्होंने इस परफॉर्मेंस पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक यह इवेंट मुंबई में ईको-फ्रेंडली गणेश उत्सव को बढ़ावा देने के लिए किया गया था. सलमान ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस और सोनाली बेंद्रे के साथ इस इवेंट में हिस्सा लिया. इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस इवेंट के कुछ वीडियो शेयर किए हैं. उन्होंने अपनी फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके का गाना 'आते जाते जो मिलता है' गाया. इवेंट का हाईलाइट वो मोमेंट रहा जब सलमान खान ने अपने गाने 'जलवा' पर डांस किया और हुक स्टेप किया.

नेटिजन्स ने डांस वीडियो पर अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए. एक तरफ फैन्स के दिल वाले इमोजी थे तो दूसरी तरफ ऐसे कमेंट्स थे जिनमें सलमान भाई को उनकी एज और वेट को लेकर निशाने पर लिया गया. एक ने लिखा, अब नहीं होता भाईजान से. एक ने लिखा, पेट नजर आ रहा है सिक्स पैक कहां गया. दूसरे ने लिखा, सलमान का टमी निकल आया है. एक ने लिखा, मुझे लगा ये डुप्लिकेट सलमान नाच रहा है. एक कमेंट में लिखा था, लगता है जबरदस्ती हो रहा है.

एक और वीडियो में टाइगर 3 एक्टर को सभी से अपने घरों में ईको-फ्रेंडली गणेश लाने और उनका विसर्जन करने की अपील करते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने कहा, कृपया अपने घर या ऑफिस के लिए ईको-फ्रेंडली गणेश लाएं और घर पर ही विसर्जन करें. जब आप प्लास्टर ऑफ पेरिस से गणेश बनाते हैं और समुद्र में विसर्जन करते हैं तो यह बहुत बुरा लगता है. कुछ हिस्सा अलग-अलग जगहों पर पड़ा होता है. कुछ हिस्सा आपके पैरों पर लगता है यह अच्छा नहीं लगता.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com