बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में सलमान खान साउथ फिल्मों के सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबती (Venkatesh Daggubati) के साथ अपने हिट सॉन्ग 'जुम्मे की रात' पर जमकर डांस कर रहे हैं. इन दोनों सितारों का यह वीडियो गदर काटे हुए है. सलमान खान (Salman Khan) दरअसल, वेंकटेश दग्गुबती (Venkatesh Daggubati) की बड़ी बेटी की शादी में पहुंचे थे. यह वीडियो जयपुर का है. सलमान खान (Salman Khan) इस दौरान मशहूर अभिनेत्री बीना काक (Bina Kak) के साथ भी स्पॉट किए गए. सलमान खान इस दौरान अपने यूनिक स्टाइल में डांस करते नजर आए. वेंकटेश दग्गुबती (Venkatesh Daggubati) ने भी खूब साथ दिया.
Omg #Venky nd #SalmanKhan dance #AashrithaWedding pic.twitter.com/QcQw4jjBfL
— Shirisha(@shirishasahu) 24 मार्च 2019
अभिनेत्री बीना काक (Bina Kak) ने इस एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें उनके साथ सलमान खान (Salman Khan) वेंकटेश दग्गुबती (Venkatesh Daggubati) और बाकी सितारे नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में बाहुबली फेम राणा दग्गुबती ( Rana Daggubati) भी नजर आ रहे हैं. साउथ फिल्मों के स्टार नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और उनकी पत्नी समांता रुथ प्रभु भी इस समारोह में नजर आए.
कपिल शर्मा और बच्चा यादव की जुगलबंदी ने मचाया धमाल, खूब हंसे विद्युत जामवाल...देखें Video
आश्रिता (Aashritha) 6 फरवरी को विनायक रेड्डी के साथ इंग्जमेंट की थी, जिसमें खास मेहमानों को बुलाया गया था. आश्रिता दग्गुबती एक बेकर और फूड ब्लॉगर हैं. जबकि विनायक रेड्डी आर सुरेंद्र रेड्डी के पोते हैं. इस शादी समारोह में सलमान खान (Salman Khan) की मौजूदगी ने चार चांद लगा दिया. उनका यह डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं