सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3 (Dabangg 3)' की तैयारी में लगे हुए हैं. उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट देखकर ऐसा लग रहा है मानो सलमान खान (Salman Khan) 'दबंग 3 (Dabangg 3)' के लिए जमकर मेहनत कर रहे हों. दरअसल, हाल ही में भाईजान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसने सोशल मीडिया पर सबका खूब ध्यान खींचा है. इस वीडियो में सलमान खान (Salman Khan) मुंबई की तेज बारिश में साइकिल चलाते दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही वीडियो में सलमान खान का अंदाज और व्यवहार भी काफी जबरदस्त लग रहा है.
नम्रता शिरोडकर ने Photo शेयर कर मचाया धमाल, तारीफ करते नहीं थक रहे फैंस
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सलमान खान (Salman Khan) ने लिखा, "बारिश में मुंबई शहर, दबंग 3 की शूटिंग के लिए लोकेशन पर पहुंचने की तैयारी." सलमान खान का यह कैप्शन देखकर लग रहा है दबंग 3 की शूटिंग अब जयपुर के बाद मुंबई में हो रही है. इस वीडियो में सलमान खान बीच सड़क पर मस्ती में साइकिल चला रहे हैं. लेकिन ट्रैफिक जाम के दौरान कुछ फैंस भाईजान के पास सेल्फी लेने के लिए भी आते हैं. फैंस के साथ सेल्फी लेने के बाद सलमान खान वापस अपने लोकेशन के सफर पर चल पड़ते हैं और आखिरकार दबंग 3 की लोकेशन पर पहुंच जाते हैं. वीडियो में लोग भाईजान की फिटनेस के साथ ही उनके व्यवहार की भी खूब तारीफ करते हैं.
Chandrayaan 2: अक्षय कुमार ने चंद्रयान 2 पर किया ट्वीट, 'चंद्रयान 3' का किया जिक्र
बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिल्म 'दबंग 3 (Dabangg 3)' की शूटिंग में लगे हुए हैं. उनकी यह फिल्म इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी. सलमान खान के साथ इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान, किच्चा सुदीप और माही गिल जैसे कलाकार नजर आएंगे. फिल्म को प्रभु देवा के निर्देशन में तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा सलमान खान ने कुछ ही दिनों पहले ट्वीट कर यह ऐलान किया था कि वह ईद पर भी फैंस के लिए नई फिल्म लेकर आएंगे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं