कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. खबरों के मुताबिक आज दोनों ही परिवार शादी के लिए राजस्थान के लिए रवाना हो सकते हैं. राजस्थान में शादी की जबरदस्त तैयारियों की खबर आ रही हैं और यही नहीं, कैटरीना-विक्की की शादी में सिक्योरिटी किसकी रहेगी, इसको लेकर भी खबर आ गई है. बताया जा रहा है कि सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा की एजेंसी शादी में सारी सिक्योरिटी प्रदान करेगी. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी तक किसी बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है.
सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा की होगी सिक्योरिटी
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान के बॉडीगार्ड शेर की सिक्योरिटी एजेंसी टाइगर सिक्योरिटी शादी में सिक्स सेंसस फोर्ट पर सुरक्षा मुहैया कराएगी. दिलचस्प यह है कि दोनों की शादी को लेकर #Vickat हैशटैग भी ट्रेंड कर रहा है.
शादी पर है नो फोन पॉलिसी
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर पहले काफी सख्ती बरते जाने की खबरें हैं क्योंकि यह जोड़ा शादी को एकदम से प्राइवेट रखना चाहता है. रिपोर्टों में तो यह बात तक कही जा रही है कि शादी में शरीक होने वाले मेहमानों को कई शर्तों को मानना पड़ेगा. शादी की जगह पर फोन ले जाने की भी मंजूरी नहीं है. वैसे कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर हर जगह चर्चे हैं, और सबकी निगाहें इसी शादी पर टिकी हैं.
आखिर क्या है Aranyak का रहस्य? जानें Raveena Tandon, Ashutosh Rana और Vinay Waikul से
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं