विज्ञापन

सलमान खान ने 87 साल के इस एक्टर पर उठा दिए सवाल, बोले - मेरे पापा का क्रेडिट छीन लिया

सलमान खान ने सलीम-जावेद की राइटर जोड़ी पर बनी डॉक्युमेंट्री के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मनोज कुमार पर सवाल उठाए.

सलमान खान ने 87 साल के इस एक्टर पर उठा दिए सवाल, बोले - मेरे पापा का क्रेडिट छीन लिया
सलमान खान ने मनोज कुमार पर उठाए सवाल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान ने मंगलवार (13 अगस्त) को कहा कि जाने माने एक्टर मनोज कुमार ने लेखक जोड़ी सलीम-जावेद से फिल्म 'क्रांति' को लिखने का क्रेडिट छीन लिया. सलमान ने डिजिटल एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर जल्द स्ट्रीम होने वाली डॉक्यूमेंट्री-सीरीज 'एंग्री यंग मेन' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर यह बात कही. लेकिन बाद में सलमान ने साल 1981 में आई फिल्म 'क्रांति' की कहानी की तारीफ करते हुए इसे 'चना जोर गरम' कहा.
'चना जोर गरम' एक्टर मनोज कुमार, दिलीप कुमार और हेमा मालिनी की फिल्म 'क्रांति' के एक गाने का टाइटल भी है.

सलमान ने 'क्रांति' फिल्म की तरफ इशारा करते हुए कहा, "मनोज कुमार जी ने सलीम-जावेद से क्रेडिट छीन लिया. उन्होंने (मनोज कुमार) कहा कि उन्होंने फिल्म की कहानी लिखी है." 'क्रांति' फिल्म के पोस्टर के मुताबिक इसकी कहानी और स्टोरी बोर्ड का क्रेडिट सलीम-जावेद को दिया गया जबकि डायलॉग लिखने का क्रेडिट मनोज कुमार को दिया गया. सलमान ने लेखकों की दिग्गज जोड़ी सलीम-जावेद की तारीफ करते हुए कहा कि इस जोड़ी ने बड़े पर्दे के लिए कहानियां लिखने के लिए अपने जिंदगी के एक्सपीरियंस से प्रेरणा ली है.

सलमान ने कहा, "उन्होंने अपने जिंदगी से कहानियों की प्रेरणा लीं और उसे अपने सिनेमा में डाल दिया. बाकी लेखकों ने जो किया वह यह था कि सिनेमा से उठाकर सिनेमा में डाला."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com