विज्ञापन
Story ProgressBack

सालार का सबसे शानदार सीन यूं हुआ था शूट, प्रभास की फिल्म का BTS वीडियो देख फैन्स बोले- बाप रे, इतनी मेहनत

सालार फिल्म का एक BTS वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे इस मुश्किल सीन को डायरेक्टर प्रशांत नील शूट कर रहे हैं.

Read Time: 3 mins
सालार का सबसे शानदार सीन यूं हुआ था शूट, प्रभास की फिल्म का BTS वीडियो देख फैन्स बोले- बाप रे, इतनी मेहनत
सालार का BTS वीडियो
नई दिल्ली:

सालार मूवी देखकर फैन्स खुश हैं. अपने फेवरेट स्टार प्रभास का बाहुबली वाला जलवा तो उन्हें देखने को मिल ही रहा है. एक शानदार कहानी और एक शानदार एक्शन मूवी भी उनका दिल बहला रही है. इस फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन हैं जबकि डायरेक्शन का जादू चलाया है प्रशांत नील ने. जिनका मैजिक फैन्स पहले केजीएफ में देख  चुके हैं. लेकिन इन लोगों के अलावा भी कलाकारों की गिनती सैकड़ों में हैं जिन्होंने फिल्म के एक एक सीन को नायाब बनाने का काम किया है. इतने कलाकारों को मैनेज करना आसान नहीं है. बिहाइंड द सीन वीडियो देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हर सीन के लिए डायरेक्टर प्रशांत नील ने कितना पसीना बहाया है.

ट्विटर पर सालार से जुड़ा एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है. जिसे देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म कितनी मासिव है और किस कदर मेहनत इसे बनाने में लगी है. शूटिंग के इस वीडियो में सालार का पूरा सेटअप तो नजर आ ही रहा है. लाल कपड़े में लोगों की भीड़ दिख रही है. जो दरअसल सीन का हिस्सा हैं. सब एक साथ एक जगह खड़े हैं और सिर हिलाने वाले एक्शन कर रहे हैं. इन लोगों की भीड़. उड़ते हुए धुएं, जिम्मी जिप, क्रेन पर लगा कैमरा सब कुछ चलते हुए आप देख सकते हैं. और, सामने खड़े हैं डायरेक्टर और संभवतः कोरियोग्राफर, जो सामने खड़े होकर  लगातार शूट कर रहे आर्टिस्टों को इंस्ट्रक्शन दे रहे हैं. सामने खड़े डायरेक्टर के हाथ में माइक है और बगल में खड़े शख्स उन्हें इंस्ट्रक्ट करने के लिए सिर हिलाते जा रहा है.

सालार मूवी रिलीज के बाद से ही दर्शकों की तारीफ बटोर रही है. फिल्म का बिजनेस भी तूफानी रफ्तार से जारी है. इस बीच वायरल हो रहे इस BTS वीडियो को देखकर फैन्स फिल्म बनाने की मेहनत पर हैरान हो रहे हैं. एक फैन ने ये वीडियो देखकर लिखा कि सिर्फ प्रशांत नील ही इस जुनून के साथ काम कर सकते हैं. कुछ फैन्स ने हैरानी में लिखा कि बाप रे इतनी मेहनत लगती है. इस सीन को फिल्म के सबसे ताकतवर सीन्स में से एक बताया जा गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को दी शिकस्त तो सुनील शेट्टी  बोले- ओह, ये जीत तो...
सालार का सबसे शानदार सीन यूं हुआ था शूट, प्रभास की फिल्म का BTS वीडियो देख फैन्स बोले- बाप रे, इतनी मेहनत
बॉलीवुड पर राज करने आ रहीं साउथ की हीरोइनें, शाहरुख खान की एक्शन फिल्म में उनकी हीरोइन बनेगी पुष्पा की ये एक्ट्रेस
Next Article
बॉलीवुड पर राज करने आ रहीं साउथ की हीरोइनें, शाहरुख खान की एक्शन फिल्म में उनकी हीरोइन बनेगी पुष्पा की ये एक्ट्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;