
Saiyaara box office collection Day 5: मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे नए चेहरों के साथ यह फिल्म 2025 की सबसे बड़ी ओपनर में से एक बन गई है. सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले चार दिनों में 107.25 करोड़ रुपये का शानदार भारत नेट कलेक्शन दर्ज किया था. पांचवें दिन, 22 जुलाई 2025 को, फिल्म ने लगभग 18.88 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके बाद इसका कुल भारत नेट कलेक्शन 126.13 करोड़ रुपये हो गया है.
ये भी पढ़ें: सोमवार को भी सिनेमाघरों में हुई रुपयों की बारिश, सैयारा की चौथे दिन की कमाई ने चौंकाया
‘सैयारा' ने पहले दिन 21 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 25 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 35.75 करोड़ रुपये और चौथे दिन 24 करोड़ रुपये की कमाई की थी. पांचवें दिन फिल्म ने मामूली गिरावट के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया. मंगलवार को हिंदी शोज में फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 46.39% रही, जिसमें सुबह के शो में 29.90%, दोपहर में 52.31% और शाम के शो में 56.96% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई.
यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म की सफलता का श्रेय इसके भावनात्मक कथानक, मधुर संगीत और अहान-अनीत की ताजगी भरी केमिस्ट्री को दिया जा रहा है. फिल्म ने न केवल मोहित सूरी की पिछली फिल्मों जैसे ‘एक विलेन' और ‘आशिकी 2' को पीछे छोड़ा, बल्कि यह 2025 की टॉप 7 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में शामिल हो गई है. ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ‘सैयारा' पहले सप्ताह के अंत तक 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है. दर्शकों और समीक्षकों से मिल रही प्रशंसा इसे साल की सबसे बड़ी हिट बना सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं