
पांडे फैमिली के स्टार अहान पांडे ने फिल्म सैयारा से धमाकेदार बॉलीवुड डेब्यू किया है. देशभर में चर्चित फिल्म सैयारा से अहान पांडे में लोगों को नया सुपरस्टार नजर आ रहा है. फिल्म अपनी रिलीज का एक हफ्ता पूरा कर चुकी है और शानदार कमाई कर रही है. चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने पूरी फैमिली का नाम रोशन कर दिया है. हालांकि उनके पिता और बहन फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन चाचा चंकी पांडे की तरह वो भी एक्टर बनने की राह पर निकल चुके हैं. अहान पांडे की फैमिली ज्यादा बड़ी नहीं है, लेकिन बात करें उनके दादा शरद पांडे की तो उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड है. वो क्या है आइए जानते हैं.
कौन हैं अहान पांडे के दादा?
सैयारा स्टार अहान पांडे के दादा शरद पांडे (1934-2004) एक हार्ट सर्जन थे और वह भारत के डॉक्टर की उस टीम का हिस्सा थे, जिसने देश में सबसे पहले और दुनिया में छठा हार्ट ट्रांसप्लांट किया था. वह ब्लडलेस हार्ट सर्जरी के विशेषज्ञ थे. शरद पांडे के बारे में कहा जाता है कि वह घुटनों तक पानी में चलकर अस्पताल जाते थे और अगर अस्पताल में जब पानी सप्लाई नहीं हो पाता था तो, वे 0.5 इंच का एक पाइप लेकर उसे बगीचे के नल से जोड़ देते ताकि सभी लोग सर्जरी के लिए साफ-सफाई कर सकें. उन्होंने मुंबई के नानावटी अस्पताल में हार्ट वार्ड की शुरुआत की. साथ ही ब्रीच कैंडी अस्पताल और होली फैमिली अस्पताल में काम किया. वह सरकारी अस्पताल में भी काम कर चुके हैं, जहां गरीबों का मुफ्त इलाज किया जाता था.
अहान पांडे के बारे में
बात करें उनकी पर्सनल लाइफ की तो उन्होंने स्नेहलता से शादी रचाई थी. शादी से उन्हें दो बेटे चंकी और चिक्की पांडे हुए. अहान पांडे उनके छोटे बेटे चिक्की पांडे के बेटे हैं. अहान की बहन अलाना पांडे हैं, जो फिल्मों से दूर हैं और शादी कर एक बच्चे की मां भी बन गई हैं. अहान पांडे ने फिल्म लाइन को चुना और मोहित सूरी ने फिल्म सैयारा से उन्हें मौका दिया. फिल्म में अहान के अपोजिट नॉन-पॉपुलर एक्ट्रेस अनीत पड्डा हैं, जो अब सैयारा के बाद हर नौजवान की धड़कन बन गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं