Saif Ali Khan Upcoming Movies: सैफ अली खान आखिरी बार देवरा पार्ट 1 में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थीं. हालांकि फिल्म ने 300 करोड़ के बजट में 421.63 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हासिल किया था. लेकिन कमाई से हटकर रिव्यू के मामले में इस फिल्म को फैंस का प्यार नहीं मिल पाया था. लेकिन कोरतला शिवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सैफ अली खान कै भैरवा के किरदार को फैंस का प्यार जरुर मिला था. लेकिन अब सैफ अली खान की आने वाली फिल्में कौनसी हैं. इस पर फैंस की नजरें बनी हुई हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि 2025 और आने वाले साल में एक्टर को किन फिल्मों में आप देख पाएंगे...
सैफ अली खान की 9 फिल्में आने वाली हैं, जिसमें से दो के 2025 में रिलीज होने की उम्मीद है. IMdb के अनुसार, सैफ अली खान की गो गोवा गॉन 2 से लेकर स्पिरिट तक 9 फिल्में बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली हैं, जिस पर काम चल रहा है. इसमें साउथ और बॉलीवुड दोनों फिल्में हैं.
सैफ अली खान की अपकमिंग बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट
गो गोवा गॉन 2, रेस 4, शूटआउट एट भायखला, प्रियदर्शन के साथ प्रोजेक्ट, सारा अली खान के साथ सैफ का प्रोजेक्ट, ज्वेल थीफ है.
सैफ अली खान की साउथ फिल्मों की लिस्ट
देवरा पार्ट 2, स्पिरिट और क्लिक शंकर के साथ साउथ में धमाल मचाते हुए सैफ अली खान नजर आएंगे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो क्रिकेटर मंसूर अली खान और शर्मिला टैगोर के बेटे सैफ अली खान ने 1993 में परंपरा फिल्म से डेब्यू किया था, जिसके बाद वह कल हो ना हो, लव आज कल, हम तुम, रेज और आदिपुरुष जैसी फिल्मों में नजर आए. वहीं उन्होंने फैंस के बीच खासी जगह बनाई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं