विज्ञापन

25 अप्रैल को इमरान हाशमी से टकराएंगे सैफ अली खान, जानें कब और कैसे होगा ये मुकाबला

सैफ अली खान और इमरान हाशमी की 25 अप्रैल को टक्कर होने जा रही है. हालांकि दोनों के प्लेटफॉर्म अलग-अलग हैं लेकिन टारगेट एक ही, दर्शकों का मनोरंजन.

25 अप्रैल को इमरान हाशमी से टकराएंगे सैफ अली खान, जानें कब और कैसे होगा ये मुकाबला
25 अप्रैल को सैफ अली खान और इमरान हाशमी में टक्कर
नई दिल्ली:

चोरी-डकैती की फिल्में कौन पसंद नहीं करता? वॉर और पठान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने वाली सिद्धार्थ आनंद की मारफ्लिक्स पिक्चर्स ने नेटफ्लिक्स पर 'ज्वेल थीफ: द हाइस्ट बिगिन्स' लेकर आ रही है. 'ज्वेल थीफ' फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज होगी और दर्शकों को रोमांचक सफर लेने जाने का वादा करती है. कूकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल के निर्देशन में बनी यह फिल्म सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की जबरदस्त टक्कर को पेश करेगी. इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है और अब इस फिल्म के भी अप्रैल में आने से सिनेप्रेमियों के पास मनोरंजन का भंडार हो जाएगा. दिलचस्प यह है कि जहां नेटफ्लिक्स पर 25 अप्रैल को ज्वेल थीम रिलीज हो रही है तो वहीं सिनेमाघरों में इमरान हाशमी की ग्राउंड जीरो रिलीज होगी.

सैफ अली खान इसमें एक चालाक कॉन मैन की भूमिका में हैं, जो जयदीप अहलावत खतरनाक माफिया बॉस के रोल में हैं. कुणाल कपूर और निकिता दत्ता भी फिल्म में हैं. फिल्म में गहरा सस्पेंस, जबरदस्त एक्शन और कई ट्विस्ट का तड़का है. सिद्धार्थ आनंद और ममता आनंद ने कहा, 'ज्वेल थीफ के साथ हम बड़े पर्दे का रोमांच नेटफ्लिक्स पर लाना चाहते थे. सैफ और जयदीप की जोड़ी ने कमाल कर दिखाया. 18 साल बाद सैफ के साथ काम करना यादगार रहा.' बुडापेस्ट, इस्तांबुल और मुंबई की शानदार लोकेशंस में फिल्माई गई यह फिल्म दिमाग और एक्शन का रोमांचक खेल है. 

फिल्म के बारे में सैफ अली खान ने कहा, 'सिड के साथ फिर से जुड़ना हमेशा घर आने जैसा लगता है, वह एक्शन, स्टाइल और कहानी को एक ऐसे तरीके से मिलाना जानते हैं जो वाकई खास है. ज्वेल थीफ के साथ, हमने हर हद को लांघा है और जयदीप अहलावत के साथ काम करने का खूब मजा आया.' 

जयदीप अहलावत ने कहा, 'यह एक नए यूनिवर्स में जाने का अनुभव है, जिसमें ऐसे लोग हैं जो सर्वश्रेष्ठ देने के लिए उतने ही उत्साहित हैं जितने आप हैं. हाइस्ट फिल्म कुछ ऐसी थी जिसे मैं हमेशा से एक्सप्लोर करना चाहता था, और सैफ और सिद्धार्थ जैसे बेहतरीन सह-कलाकार और निर्माताओं के साथ सहयोग करने से बेहतर क्या हो सकता है? हमने सेट पर खूब मस्ती की.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: