विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2024

आदिपुरुष के डिजास्टर होने पर सैफ अली खान ने अब तोड़ी चुप्पी, लंकेश बोले- मैं ऐसा स्टार नहीं हूं जिसके नाम पर कुछ भी चल जाए

Saif Ali Khan on Adipurush disaster: आदिपुरुष पिछले साल आई चर्चित और विवादित फिल्मों में से एक रही. फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया था. फिल्म आदिपुरुष में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे.

आदिपुरुष के डिजास्टर होने पर सैफ अली खान ने अब तोड़ी चुप्पी, लंकेश बोले- मैं ऐसा स्टार नहीं हूं जिसके नाम पर कुछ भी चल जाए
आदिपुरुष के डिजास्टर होने पर सैफ अली खान ने अब तोड़ी चुप्पी
नई दिल्ली:

Saif Ali Khan on Adipurush disaster: आदिपुरुष पिछले साल आई चर्चित और विवादित फिल्मों में से एक रही. फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया था. फिल्म आदिपुरुष में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे. रिलीज के बाद फिल्म को काफी विवादों का सामना करना पड़ता था, जिसका परिणाम यह हुआ कि आदिपुरुष रिलीज होने के बाद ही बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई. ऐसे में अब पहली बार सैफ अली खान ने इस फिल्म के फ्लॉप होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

आदिपुरुष में सैफ अली खान ने लंकेश का किरदार निभाया था. हाल ही में एक्टर ने वेबसाइट फिल्म कंपेनियन से बात की. इस दौरान खुद को कलाकारों के लेकर अपनी राय रखी. सैफ अली खान ने कहा कि वह खुद को एक ऐसे स्टार के रूप में नहीं देखते हैं. उन्होंने उदाहरण के तौर पर अपनी साल 2019 की फिल्म लाल कप्तान का हवाला दिया. नवदीप सिंह द्वारा निर्देशित यह फिल्म रिलीज के पहले दिन बमुश्किल 50 लाख रुपये का आंकड़ा पार कर पाई थी. सैफ अली खान ने कहा, 'असलियत में जीना अच्छा बात है. मैंने सच में कभी भी अपने आपको एक स्टार के रूप में नहीं देखता और मैं ऐसा करना भी नहीं चाहता हूं. मुझे स्टार बनना पसंद है, लेकिन मैं ऐसा स्टार नहीं हूं जिसके नाम पर कुछ भी चल जाए. मेरे माता-पिता बड़े सितारे रहे हैं, लेकिन बहुत रियल और सामान्य हैं. जिंदगी में सच होने के लिए और भी बहुत कुछ है, मेरा ध्यान हमेशा उसी पर रहा है. कुल मिलाकर बात यह है कि असफलता से डरना नहीं चाहिए.'

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सैफ अली खान ने आगे कहा, 'लोग कहते हैं कि यह एक साहसी विकल्प था, उदाहरण के लिए आप आदिपुरुष के बारे में बात करते हैं. लोग जोखिमों के बारे में बात करते हैं, लेकिन अगर आप मुंह के बल गिरते हैं, तो यह सच में कोई जोखिम नहीं है. आपके पास उनमें से कुछ भी होने चाहिए, और यह नजरिए की बात है. आपको बुरा महसूस होता है और कहते है कि अच्छी कोशिश, लेकिन दुर्भाग्य, चलो अगली बार कोशिश करेंगे.' आपको बता दें कि फिल्म आदिपुरुष पिछले साल जून में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का बजट करीब 600 करोड़ रुपये था. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com