विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2024

आखिरी कौन है ये यूट्यूबर जिसके साथ सेल्फी लेने के लिए सैफ अली खान भी लगे लाइन में, करीना कपूर भी हुईं परेशान

फैन्स घंटो इंतजार करते हैं ताकि पर्दे पर दिखने वाले अपने फेवरेट सितारों की लाइव एक झलक देख सकें. पर, क्या कभी आपने सोचा है कि ये सितारे भी किसी के लिए घंटो इंतजार करते होंगे.

आखिरी कौन है ये यूट्यूबर जिसके साथ सेल्फी लेने के लिए सैफ अली खान भी लगे लाइन में, करीना कपूर भी हुईं परेशान
इन यूट्यूबर्स से मिलने के लिए मच पड़े तैमूर और जेह
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के सितारों को देखने के लिए लोगों की लंबी कतारें लगती हैं. फैन्स घंटो इंतजार करते हैं ताकि पर्दे पर दिखने वाले अपने फेवरेट सितारों की लाइव एक झलक देख सकें. पर, क्या कभी आपने सोचा है कि ये सितारे भी किसी के लिए घंटो इंतजार करते होंगे. लेकिन जब बात बच्चों की होती है तो स्टार पेरेंट्स भी लाइन में लगते हैं और इंतजार करते हैं. हम बात कर रहे हैं सैफ अली खान और करीना कपूर की. जिनकी दुनिया दीवानी है. उनके बच्चे किसी और के दीवाने हैं. अपने बच्चों को उनके फेवरेट स्टार्स से मिलने के लिए सैफ अली खान लाइन में लगे और दोनों बच्चों की मुलाकात करवाई.

यूट्यूबर्स से मुलाकात

सैफ अली खान और करीना कपूर अपने दोनों बेटों तैमूर और जेह के साथ यूट्यूबर्स मिस्टर बीस्ट, लोगन पॉल और केएसआई के इवेंट को अटेंड करने पहुंचे थे. इस इवेंट में तैमूर और जेह को इन यूट्यूबर्स के साथ फोटो क्लिक करवानी थी. उन दोनों की मुलाकात फेवरेट यूट्यूबर्स से करवाने के लिए सैफ अली खान और करीना कपूर ने काफी देर इंतजार किया और फिर लाइन में लग कर मुलाकात भी करवाई.

कौन हैं ये यूट्यूबर्स

यूट्यूबर लोगन एक बॉक्स और रेस्लर हैं. केएसआई भी यूट्यूबर हैं जो लोगन के बिजनेस पार्टनर भी हैं. लोगन अपनी रेसलिंग के अलावा पॉडकास्ट के लिए भी फेमस हैं. उनका क्लोदिंग ब्रांड भी काफी जाना माना है. यूट्यूब पर उनके 30 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. बात करें मिस्टर बीस्ट की तो उनके फॉलोअर्स हैं 320 मिलियन और इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या है 60 मिलियन. मिस्टर बीस्ट की खासियत ये है कि वो काफी चैलेंजिंग गेम्स भी खिलवाते हैं औऱ ग्रैंड गिफ्ट देने के लिए भी जाने जाते हैं. केएसआई भी अपने व्लॉग और कॉमिक कंटेंट की वजह से फेमस हैं. पेशे से वो एक बॉक्सर हैं और म्यूजिक की दुनिया में भी दखल रखते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com