
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सैक्रेड गेम्स (sacred games) में नवाजुद्दीन सिद्दीकी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
निगेटिव किरदार में नवाजुद्दीन
फिल्म को अनुराग कश्यप ने किया डायरेक्ट
नेटफ्लिक्स पर आई पूरी सीरीज
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने गैंगस्टर के रोल पर तोड़ी चुप्पी, बताई ये वजह
विक्रम चंद्रा की 2006 की बेस्टसेलर किताब 'सैक्रेड गेम्स' पर आधारित नेटफ्लिक्स की सीरीज 'सैक्रेड गेम्स (Sacred Games Netflix Series)' की शुरुआत गणेश गायतोंडे यानी नवाजुद्दीन सिद्दीकी की सनसनीखेज एंट्री से होती है. ये कहानी गैंगस्टर गणेश गायतोंडे और पुलिस अफसर सरताज सिंह उर्फ सैफ अली खान की है.
गणेश गायतोंडे की कहानी और सरताज का संघर्ष पहले सीन से ही शुरू हो जाता है और हर एपिसोड का अंत एक सस्पेंस के साथ होता है. सैफ अली खान को नवाजुद्दीन सिद्दीकी 25 दिन का समय देता है, और शहर को बचा लेने का चैलेंज करता है. गणेश गायतोंडे की कहानी को इतिहास के पन्नों से जोड़कर दिखाया गया है.
देखें टीजर-
वरुण धवन से इम्प्रेस हुए सैफ अली खान, करियर को लेकर बोली बड़ी बात
सैफ अली खान ने भी बेहतरीन एक्टिंग की है लेकिन नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने जिस तरह की एक्टिंग की है, और उनके जो एक्सप्रेशंस रहे हैं वह बेमिसाल हैं. उन्होंने दिखा दिया है कि इस तरह के रोल को उनसे बेहतर कोई और नहीं कर सकता. अनुराग कश्यप के निर्देशन में वे उभरकर आए हैं. ‘सैक्रेड गेम्स’ गैंगस्टर और पुलिस वालों की जिंदगी की तरफ भी इशारा करती है, और राजनीति से लेकर क्राइम और धर्म तक हर पहलू को छूती है.
अपराधी का रोल करके नवाजुद्दीन ने शेयर किया एक्सपीरिएंस, बोले- बहुत मजा आया...
‘सैक्रेड गेम्स’ हर वह ड्रामा और रोमांच है जो किसी क्राइम थ्रिलर में होना चाहिए. इस सीरीज को अनुराग कश्यप और विक्रामादित्य मोटवाणे ने डायरेक्ट किया है. सैफ और नवाज के अलावा फिल्म में राधिका आप्टे, राजश्री देशपांडे और सुरवीन चावला भी हैं. सभी ने अच्छी एक्टिंग की है. वेब सीरीज के इस दौर में और वह भी बॉलीवुड की तरह से ये एक अव्वल नंबर की सौगात है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं