प्रभास (Prabhas) की एक्शन फिल्म 'साहो (Saaho)' का टीजर रिलीज हो गया है. बाहुबली के बाद प्रभास की ये पहली फिल्म है और 'साहो (Saaho Teaser)' 15 अगस्त को रिलीज होगी. प्रभास की 'साहो' में बॉलीवुड एक्ट्रेस एक्ट्रेस और मॉडल एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma) भी नजर आएंगी. एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma) इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'साहो' की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में एवलिन शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक्ट्रेस एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma) एयरपोर्ट पर स्टंट करती दिखाई दे रही हैं.
एवलिन शर्मा 'साहो (Saaho)' में क्या रोल निभा रही हैं, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है. एवलिन शर्मा ने इस वीडियो के जरिये इशारा किया है कि 'साहो' के लास्ट शेड्यूल की शूटिंग चल रही है और हैदराबाद में शूटिंग जल्द ही खत्म भी हो जाएगी. वैसे भी प्रभास की साहो के टीजर ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है.
Super 30: ऋतिक रोशन की फिल्म में उदित नारायण ने बिखेरा अपनी आवाज का जादू
एक्ट्रेस एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma) ने बॉलीवुड में 2012 में फिल्म 'फ्रॉम सिडनी विद लव' से शुरुआत की थी. हालांकि उनकी ये फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ ज्यादा धमाल नहीं मचा पाई. इसी साल उन्होंने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में भी काम किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और यहीं से एवलिन को पहचान मिली.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं