
ज़ी टीवी का पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स अपने कंटेस्टेंट्स की जोरदार परफॉर्मेंस के चलते सभी का दिल जीत रहा है. टीचर्स डे के जश्न से भरे सप्ताह के बाद अब इस वीकेंड इस पॉपुलर रियलिटी शो में उन अनसंग हीरोज़ को याद किया जाएगा, जो हमारे बीच सांसें लेती हैं, यानी कि हमारी मां. इस मौके पर सभी लिटिल चैंप्स दुनिया की सभी मांओं को समर्पित करते हुए कुछ दिल छू लेने वाले गाने प्रस्तुत करेंगे. आखिर हमारी जिंदगी में मां के होने की खुशी मनाने के लिए हमें किसी खास दिन की क्या जरूरत है.
जहां इस हफ्ते मां स्पेशल एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स की मांएं मंच पर नजर आएंगीं, वहीं हमारे जजों के साथ-साथ होस्ट को भी अपनी-अपनी मां से वीडियो संदेश के जरिए खास सरप्राइज मिलेंगे. खास तौर पर मनीष पॉल की मां का विशेष जिक्र करना होगा, जिन्होंने उनके लिए एक दिल छू लेने वाला वीडियो भेजा. असल में देश में जारी लॉकडाउन के कारण मनीष करीब 8 महीनों तक अपनी मां से नहीं मिल पाए थे. ऐसे में अपनी मां से मिले इस वीडियो संदेश के बाद मनीष के अंदर भावनाओं का उफान उमड़ पड़ा और वो अपने आंसू ना रोक सके.

मनीष पॉल ने कहा, “यह मेरे लिए एक बड़ा भावुक पल है. दुर्भाग्य से लॉकडाउन के कारण मैं करीब 8 महीनों से अपनी मां से नहीं मिल पाया और मुझे उनकी बहुत याद आई. जब भी मैं उनके बारे में बात करता हूं तो मेरे पास हमेशा शब्द कम पड़ जाते हैं. मेरे लिए वो मेरी दुनिया हैं. मैंने जिंदगी में जो कुछ भी हासिल किया है, अपनी मां की वजह से किया है. बचपन में मैं बहुत शरारतें करता था और वो मुझे हमेशा बड़े प्यार-दुलार से रखती थीं. मैं उम्मीद करता हूं कि यह मुश्किल वक्त जल्द गुजर जाएगा ताकि मैं जाकर अपनी मां से मिल सकूं. मैं उन्हें दिल से प्यार करता हूं. यह संदेश वाकई बहुत स्वीट था.”

इसके बाद मनीष पॉल जल्द ही अपनी भावनाओं से उबरकर पल भर में एक पावर एंटरटेनर बन गए और उन्होंने अपनी मां को समर्पित करते हुए एक खास गाना भी गाया. अपना बचपन याद करते हुए मनीष ने अपनी मां से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी बताया. उन्होंने कहा, “मैं बचपन से ही बच्चन साहब का बहुत बड़ा फैन रहा हूं. मुझे याद है मैं बचपन में अमिताभ सर के स्टाइल की शर्ट पहनता था और बिना कोई डायलॉग बोले अपनी मां के सामने जाकर खड़ा हो जाता था.

मां मुझे देखती थीं और स्केच पेन निकालकर मेरे सीने पर मर्द लिख देती थीं, जैसे अमिताभ बच्चन की फिल्म में उनके सीने पर लिखा हुआ था. तब जाकर मैं घर से बाहर निकलता था. मैं गाना गाने के जितने भी असफल प्रयास करता था, वो उसकी भी तारीफ करती थीं और सभी से मेरी इस स्किल के बारे में बताती थीं. मैं आज इस अवसर पर अपनी मां का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिन्होंने मुझे इतना प्यार किया.”

इस मां स्पेशल एपिसोड के दौरान दर्शकों को भी कुछ मशहूर गानों पर लिटिल चैंप्स की सुरीली परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी. जहां कंटेस्टेंट ज़ैद 'चुनर' गाना पेश करके मंच पर माहौल बना देंगे, वहीं तनिष्का और सई 'दिलबर' गाने पर अपनी परफॉर्मेंस से सभी दर्शकों को भावुक कर देंगे. कुल मिलाकर, सारेगामापा लिटिल चैंप्स के आगामी एपिसोड में दर्शकों के लिए ढेर सारे मधुर गाने और बहुत-से सरप्राइज़ होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं