विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2021

डायरेक्टर रूमी जाफरी ने किया खुलासा, अमिताभ और इमरान को इस वजह से किया 'Chehre' में कास्ट

अगले महीने इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘चेहरे (Chehre)’ रिलीज हो रही है. फिल्म के डायरेक्टर रूमी जाफरी (Rumy Jafry) ने बताया है कि उन्होंने फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाश्मी (Emraan Hashmi) को क्यों कास्ट किया है.

डायरेक्टर रूमी जाफरी ने किया खुलासा, अमिताभ और इमरान को इस वजह से किया 'Chehre' में कास्ट
रूमी जाफरी (Rumy Jafry) ने अमिताभ बच्चन को लेकर बताई यह बात
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रूमी जाफरी की अपकमिंग फिल्म है चेहरे
पहली बार साथ में दिखेंगे अमिताभ और इमरान
बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक हैं रूमी जाफरी
नई दिल्ली:

रूमी जाफरी (Rumy Jafry) की अपकमिंग फिल्म ‘चेहरे (Chehre)' को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं.  फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाश्मी (Emraan Hashmi) मुख्य भूमिका में हैं. वे इस थ्रिलर फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक वकील की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं, जबकि इमरान हाश्मी (Emraan Hashmi) का रोल एक ऐड एजेंसी में चीफ का है. फिल्म में इन दोनों के अलावा अन्नू कपूर, क्रिस्टल डिसूजा, धृतिमान चटर्जी, रघुबीर यादव, सिद्धांत कपूर और रिया चक्रवर्ती के भी धमाकेदार परफॉरमेंस देखने को मिलेंगे.

फिल्म ‘चेहरे (Chehre)' के डायरेक्टर रूमी जाफरी (Rumy Jafry) से जब पूछा गया कि उन्होंने अमिताभ बच्चन को इस रोल के लिए क्यों चुना? तो इस पर उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इंडस्ट्री में कोई भी ऐसा इंसान होगा, जो अमिताभ बच्चन के साथ काम नहीं करना चाहता होगा. मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि करियर के शुरूआती दिनों में मुझे उनके साथ बतौर राइटर काम करने का मौका मिला था. मैंने 2008 में पहली बार उनके साथ फिल्म की थी और अब चेहरे. मैं खुश हूं कि मुझे उन्हें एक बार फिर डायरेक्ट करने का मौका मिला.'

रूमी जाफरी (Rumy Jafry Films) अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहते हैं, “अमित जी के साथ काम करने के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वे साथ में काम कर रहे सभी लोगों को कम्फ़र्टेबल महसूस करवाते हैं. आपको लगेगा ही नहीं कि आप किसी लेजेंड के साथ काम कर रहे हैं. वे अपने को-स्टार के साथ एक बॉन्ड बना लेते हैं, ऐसे में शूटिंग करते समय सब कुछ आसानी से हो जाता है".

वहीं, इमरान हाश्मी के साथ काम करने को लेकर रूमी जाफरी (Rumy Jafry) ने कहा, “यह पहली बार है जब मैं इमरान के साथ काम कर रहा हूं. जब भी मैं इस कैरेक्टर के बारे में सोचता था, तो मेरे दिमाग में केवल इमरान ही आते थे. वे इस रोल के लिए परफेक्ट थे. वे एक डेडिकेटेड और डिसिप्लिनड एक्टर हैं, जो अपनी लाइंस और सींस के साथ हमेशा तैयार रहते थे. सेट पर सबसे ज्यादा फोकस रहने वाले अभिनेता”. बता दें, आनंद पंडित द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म 9 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com