
रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में खुलासा किया था कि शो में आते वक्त उनके पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) और उनके बीच कुछ भी सही नहीं चल रहा था. दोनों तलाक लेने वाले थे और दोनों ने एक दूसरे को छह महीने का समय दिया था. इस खबर को सुनते ही उनके फैन्स के बीच जबरदस्त सनसनी फैल गई थी. लेकिन अब बिग बॉस 14 फिनाले (Bigg Boss 14 Finale) से कुछ ही दिन दूर है तो ऐसे में रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने शो में बताया है कि वह फिर से शादी करने जा रही हैं, और उन्होंने शादी को लेकर अपनी पूरी प्लानिंग भी डिस्कस कर ली है.
बेशक रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) की फिर से शादी करने को लेकर कई ख्याल आपके मन में दौड़ गए होंगे. चलिए आपको बता देते हैं कि रुबीना दिलैक ने हाल ही में अभिनव शुक्ला से इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें फिर से शादी कर लेनी चाहिए. हालांकि यह आइडिया अभिनव शुक्ला का ही था. दोनों के बीच घर में एक अलग ही बॉन्डिंग देखने को मिली. दोनों के बीच के सारे गिले-शिकवे दूर हो गए और आगे भी उन्होंने अपनी कमियों पर काम करने की बात कही.
सनी लियोन ने स्टाइलिश पोज देते हुए पूल में लगा दी छलांग, देखें मजेदार Video
जब अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने रुबीना दिलैक को फिर से शादी करने का ऑफर दिया तो रुबीना ने भी शादी को लेकर अपनी प्लानिंग बता डाली. रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने कहा कि वह व्हाइट वेडिंग करना चाहती हैं, और यह वेडिंग वह कैरिबियन में करना चाहेंगी. इस तरह अभिनव शुक्ला उनकी टांग भी खींचते हैं. दोनों के बीच यह बातचीत बिग बॉस द्वारा आयोजित वैलेंटाइंस डे के दौरान होती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं