साउथ की फिल्मों का इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर काफी जोर है. पिछले हफ्ते ही बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की 'राधे श्याम' रिलीज हुई थी. फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप भी थी. फिल्म में प्रभास के साथ पूजा हेगड़े भी नजर आईं. लेकिन आने वाली बड़े बजट की फिल्मों पर नजर डालें तो साउथ की फिल्मों का स्ट्रॉन्ग लाइनअप है. इनमें राम चरण, जूनियर एनटीआर से लेकर यश और दुलकर सलमान जैसे सितारे चमकने वाले हैं. आईएमडीबी की मार्च 2022 की बहुप्रतीक्षित टॉप 5 फिल्मों में साउथ के कलाकारों और डायरेक्टर्स की चार फिल्में हैं, और एक फिल्म अक्षय कुमार बच्चन पांडे है. इस तरह यहां एक बार फिर साउथ सिनेमा ने बॉलीवुड को क्लीन बोल्ड कर दिया है.
1. आरआरआर (RRR)
राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन की फिल्म है, जिसे एस.एस. राजामौली ने डायरेक्ट किया है और फिल्म को 25 मार्च को रिलीज किया जा रहा है.
2. बच्चन पांडे (Bachchhan Paandey)
अक्षय कुमार और कृति सेनन की फिल्म 18 मार्च को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है.
3. केजीएफ चैप्टर 2 (K.G.F: Chapter 2)
प्रशांत नील की फिल्म के पहले पार्ट को खूब पसंद किया गया था. यश और संजय दत्त की यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है.
4. सैल्यूट (Salute)
दुलकर सलमान की फिल्म 'सैल्यूट' ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनीलिव पर 18 मार्च को मलयालम, हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में रिलीज होगी.
5. डेंजरस (Dangerous)
इसके साथ ही राम गोपाल वर्मा की डेंजरस भी बहुप्रतीक्षित फिल्मों की लिस्ट में शामिल है.
मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे कई बॉलीवुड सितारे, नोरा फतेही और जाह्नवी कपूर का दिखा अलग अंदाज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं