एसएस राजामौली जब भी कोई फिल्म बनाते हैं तो वह दुनिया भर में हंगामा बरपा जाती है. बाहुबली के बाद वह आरआरआर लेकर आए और इस फिल्म का क्रेज थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब फिल्म ने कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया है, गारंटी जो आपने पहले कभी सुना और देखा नहीं होगा. बियॉन्ड फेस्ट ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि आरआरआर के 9 जनवरी को होने वाले शो की 932 टिकटें सिर्फ 98 सेकंड में ही बिक गईं. इस तरह फैन्स का उत्साह एक बार फिर दोगुना हो गया है.
It's official and it's historic. @RRRMovie sold out the @ChineseTheatres @IMAX in 98 seconds. There has never been a screening like this of an Indian film before because there has never been a film like RRR before. Thank you @ssrajamouli @tarak9999 @AlwaysRamCharan @mmkeeravaani pic.twitter.com/GjR0s6A6b1
— Beyond Fest (@BeyondFest) January 4, 2023
बियॉन्ड फेस्ट ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा है, 'यह ऑफिशल और ऐतिहासिक है. आरआरआर फिलम की चाइनीज आईमैक्स पर सारी टिकटें 98 सेकंड में ही बिक गईं. भारतीय फिल्म की इस तरह की स्क्रीनिंग इससे पहले कभी नहीं हुई क्योंकि इससे पहले आरआरआर जैसी फिल्म कभी नहीं बनी.' इस तरह फिल्म का क्रेज जबरदस्त देखने को मिल रहा है. फैन्स के इस ट्वीट पर जमकर कमेंट भी आ रहे हैं.
RRR sold out the Chinese IMAX in 98 SECONDS.
— Variance Films (@VarianceFilms) January 4, 2023
932 seats.
98 seconds.
We love you all. pic.twitter.com/LiUuOoXAa4
बता दें कि राजामौली, राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म ऑस्कर पुरस्कारों की दौड़ में भी शामिल है. आरआरआर फिल्म में अजय देवगन और आलिया भट्ट भी नजर आए थे. फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं