विज्ञापन

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को मिले 2 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, जानें कैसे मारी बाजी, करण जौहर ने क्या कहा

करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में ‘सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय मनोरंजन फिल्म (बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट)’ का पुरस्कार जीता है.

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को मिले 2 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, जानें कैसे मारी बाजी, करण जौहर ने क्या कहा
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को मिले 2 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
नई दिल्ली:

करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में ‘सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय मनोरंजन फिल्म (बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट)' का पुरस्कार जीता है. यह फिल्म अपनी भावनात्मक गहराई, सामाजिक संदेशों और मनोरंजन के शानदार मिश्रण के लिए प्रशंसा की पात्र है. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अभिनीत यह फिल्म न केवल एक प्रेम कहानी है, बल्कि सामाजिक रूढ़ियों को तोड़ने और पारिवारिक मूल्यों को उजागर करने का एक प्रभावशाली प्रयास भी है. यही नहीं, फिल्म के सॉन्ग ढिंढोरा बाजे रे के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड वैभवी मर्चेंट ने जीता है.

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की कहानी दो भिन्न संस्कृतियों पंजाबी और बंगाली के बीच प्रेम और सामंजस्य की पड़ताल करती है. रॉकी रंधावा (रणवीर सिंह) और रानी चटर्जी (आलिया भट्ट) के किरदारों के माध्यम से, फिल्म ने लैंगिक समानता, पारिवारिक स्वीकृति और व्यक्तिगत स्वतंत्रता जैसे मुद्दों को संवेदनशीलता से उठाया. करण जौहर का निर्देशन, जो भावनाओं और हास्य का बेहतरीन संतुलन बनाता है, दर्शकों को हंसाने और रुलाने में सफल रहा.

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की सिनेमैटोग्राफी और प्रोडक्शन डिजाइन ने भारतीय संस्कृति की जीवंतता को शानदार ढंग से दर्शाया. शादी और दुर्गा पूजा जैसे दृश्यों ने दृश्यात्मक भव्यता का अनुभव कराया, जो संजय लीला भंसाली की फिल्मों की याद दिलाता है. इसके अलावा, प्रीतम द्वारा रचित गीत जैसे 'तुम क्या मिले' और 'व्हाट झुमका?' ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई. तभी तो करण जौहर ने कहा, 'मैं अपने दिल के बेहद करीब एक फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतकर बेहद खुश और अभिभूत हूं... रॉकी और रानी की प्रेम कहानी... मैं जूरी का आभारी हूं और फिल्म को मिल रहे अपार प्यार से अभिभूत हूं...'

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने दुनियाभर में 355 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. सामाजिक संदेशों को मनोरंजन के साथ जोड़ने, भारतीय संस्कृति का उत्सव मनाने और तकनीकी उत्कृष्टता की वजह से ही ये फिल्म ये सम्मान जीतने में कामयाबी हुई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com