बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख को उनके जिंदादिल, खुशमिजाज और फनी अंदाज के लिए जाना जाता रहा है. एक्टर अक्सर ही सोशल मीडिया पर भी मस्ती भरे वीडियोज शेयर किया करते हैं, जो उनके फैंस को काफी पसंद आते हैं. कभी अपने बच्चों के साथ तो पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ धमाल मचाते हुए रितेश फनी वीडियोज शेयर किया करते हैं. अब रितेश ने ऐसा ही एक फनी वीडियो अपने जिम से शेयर किया है, जिसे देख आप मुस्कुराए बिना नहीं रह पाएंगे.
जिम से शेयर किया फनी वीडियो
रितेश देशमुख ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक बहुत ही मजेदार और फनी वीडियो शेयर किया है. वीडियो में रितेश जिम में एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं. पैरों की एक्सरसाइज करते हुए वह थके-थके से नजर आते हैं, इसके बाद वह खड़े होकर अपने मजेदार अंदाज में लंगड़ाते हुए वॉक करते दिखे. रितेश की इस वॉक को देख आप भी हंसे बिना नहीं रह पाएंगे. वीडियो को कैप्शन देते हुए रितेश ने लिखा, 'लेग एक्सरसाइज के साइड इफेक्ट्स'. दरअसल, रितेश ने इंस्टाग्राम का फ़िल्टर यूज किया है, जो उनके वॉक को बहुत ही फनी बना दे रहा है.
फैंस बोले- आप बेस्ट हैं
वीडियो पर कमेंट करते हुए फैंस उन्हें बेहद फनी बता रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'सर आप बेस्ट हैं, बहुत ही फनी'. वहीं दूसरे फैन ने लिखा, 'मैं भी ऐसा महसूस करती हूं'. बता दें कि रितेश देशमुख को हमेशा फिल्मों में उनके कॉमेडी रोल्स के लिए जाना गया है. मस्ती, हाउसफुल और धमाल जैसी अपनी फिल्मों के साथ रितेश ने दर्शकों को खूब हंसाया. वहीं फिल्म 'एक विलेन' में नेगेटिव रोल में नजर आए रितेश को दर्शकों ने खूब पसंद किया और उन्हें क्रिटिक्स से भी सराहना मिली.
VIDEO: मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई कियारा, कैजुअल लुक में आई नजर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं