राजस्थान (Rajasthan) के करौली (Karauli) जिले के एक छोटे से गांव बुंका में राधा-कृष्ण मंदिर में पुजारी बाबूलाल वैष्णव की हत्या बुधवार को हुई थी. गांव के कुछ दबंग लोगों ने जमीन विवाद के चलते बाबूलाल को जला दिया था. अब इस पर बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख का रिएक्शन आया है. दरअसल, रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने ट्वीट करते हुए लिखा, "राजस्थान में जमीन विवाद के लिए एक मंदिर के पुजारी को जिंदा जला दिया गया. यह दुखद और चौंकाने वाला है कि हम किस तरह की बर्बर दुनिया बन रहे हैं?"
A Temple Priest was burnt alive in Rajasthan, over a land dispute .. it's sad and shocking, what kind of a barbaric world are we becoming ? ..Hope the perpetrators of this horrific crime are caught soon and brought to justice. Condolences to the grieving family.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) October 10, 2020
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh Twitter) ने आगे कहा, "उम्मीद करता हूं कि इस भयावह अपराध के अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाए और उन्हें जल्द न्याय दिलवाया जाए. शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना." रितेश देशमुख के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
राजस्थान में पुजारी की हत्या का मामला मुद्दा तूल पकड़ चुका है. इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी जोर पकड़ने लगी है. बीजेपी नेताओं के एक समूह ने गांव में पहुचकर सरकार की कड़ी आलोचना की. पुजारी का परिवार हत्या के मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा था. लेकिन आखिरकार प्रशासन के समझाने के बाद पुजारी बाबूलाल वैष्णव का परिवार उनका अंतिम संस्कार करने के लिए राज़ी हो गया. इसके बाद पुजारी का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं