विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2021

जेनेलिया डिसूजा झाड़ू संग डांस करती नजर आईं, पति रितेश ने किया यह कमेंट...देखें Video

जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) की पति रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) के साथ मस्ती करते हुए आये दिन वीडियोज वायरल होते हैं.

जेनेलिया डिसूजा झाड़ू संग डांस करती नजर आईं, पति रितेश ने किया यह कमेंट...देखें Video
जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) ने शेयर किया यह वीडियो
नई दिल्ली:

जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) की पति रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) के साथ मस्ती करते हुए आये दिन वीडियोज वायरल होते हैं. इसी बीच एक्ट्रेस का उनकी दोस्त कांची कौल के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो में जेनेलिया कभी कमरे के अंदर, कभी सीढ़ियों तो कभी झाड़ू संग डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं. अपनी इस वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए जेनेलिया (Genelia D'Souza) लिखती हैं, “जब पागलपंती हद से ज्यादा बढ़ जाती है...मुझे कहना होगा कि तुम न सिर्फ पागल हो बल्कि पार्टनर इन क्राइम भी हो”. वीडियो को शेयर करते हुए जेनेलिया ने अपनी दोस्त कांची कौल को टैग भी किया है.

जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) के इस मजेदार वीडियो को उनके चाहने वाले खासा पसंद कर रहे हैं और इस पर लगातार कमेंट भी कर रहे हैं. जेनेलिया के इस वीडियो को अभी तक 3 लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, जेनेलिया के पति रितेश देशमुख ने भी वीडियो पर कमेंट किया है. रितेश ने वीडियो पर फायर वाला इमोजी बनाया है, जिसके कमेंट में जेनेलिया लिखती हैं- इस क्रेजी वीडियो के लिए थैंक यू. एक्ट्रेस के इस कमेंट से पता चलता है कि इसे उनके पति रितेश देशमुख ने ही शूट किया है. इसके अलावा कुछ बॉलीवुड सेलेब भी जेनेलिया (Genelia D'SouzaVideo) के इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं.

जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza And Riteish Deshmukh) ने रितेश देशमुख से साल 2012 में शादी की थी. दोनों ने 2003 की फिल्म ‘तुझे मेरी कसम' से बॉलीवुड में एंट्री की थी. इसी फिल्म के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं. तकरीबन 9 सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने शादी करने का फैसला लिया था. जेनेलिया-रितेश के रियान और राहील देशमुख नाम के दो बेटे भी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: