विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2022

सैलून में जा रितेश देशमुख ने खोया आपा, किया कुछ ऐसा की नाई भी पास आने से घबरा गया, देखें VIDEO

सोशल मीडिया पर रितेश देशमुख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैन्स इस वीडियो को देख हैरान रह गए हैं.

सैलून में जा रितेश देशमुख ने खोया आपा, किया कुछ ऐसा की नाई भी पास आने से घबरा गया, देखें VIDEO
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) वायरल वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख को उनकी जिंदादिल और खुशमिजाज अंदाज के लिए जाना जाता रहा है. रितेश अक्सर सोशल मीडिया पर भी मस्ती भरे वीडियोज शेयर किया करते हैं, जो उनके फैंस को काफी पसंद आते हैं. कभी बच्चों के साथ तो पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ मस्ती करते हुए रितेश फनी वीडियोज शेयर किया करते हैं. हाल ही में रितेश ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है. जिसे देख आप हैरान रह जाएंगे. सोशल मीडिया पर रितेश का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

रितेश देशमुख ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट से एक बेहद फनी वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह हेयर कटिंग कराने के लिए बैठे हैं. हेयरकट करने से पहले हेयर स्टाइलिस्ट जब उनके बालों में वॉटर स्प्रे करता हैं तो रितेश ऊब कर सारी बोतल एक साथ ही सिर पर डाल लेते हैं. इसके बाद हेयर स्टाइलिस्ट दोबारा उनके बालों में वॉटर स्प्रे करता है, फिर से रितेश ऐसा ही कुछ करते हैं, इस बार सामने वाला बिल्कुल घबरा जाता है. रितेश के एक्सप्रेशन्स भी काफी फनी नजर आते हैं. वीडियो को देख रितेश के फैंस कमाल के कमेंट्स कर रहे हैं और जमकर लाइक्स भी बरसा रहे हैं.

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, बहुत कूल है सर. वहीं दूसरे फैन ने लिखा, वेरी फनी. बता दें कि रितेश देशमुख को हमेशा उनके कॉमेडी रोल्स के लिए जाना गया है. मस्ती, हाउसफुल और धमाल जैसी फिल्मों में रितेश ने अपनी अदाकारी से दर्शकों को खूब हंसाया. वहीं फिल्म एक विलेन में नेगेटिव रोल में दिखे रितेश देशमुख की खूब तारीफ हुई थी, संजीदा किरदार में भी उन्होंने जान डाल दिया. 

VIDEO: पNDTV से करण जौहर ने कहा, नेपोटिज्म के लिए अभी भी उठाए जाते हैं मेरे ऊपर सवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: