विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2017

'मुल्क' मेरे करियर की सबसे जल्द बनी फिल्म : ऋषि कपूर

अभिनेता ने निर्देशक को भी बताया कि 'मुल्क' के लिए काम करने में उन्होंने कितनी मेहनत की है.

'मुल्क' मेरे करियर की सबसे जल्द बनी फिल्म : ऋषि कपूर
नई दिल्‍ली: दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का कहना है कि अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित उनकी आगामी फिल्म 'मुल्क' अब तक उनके करियर की सबसे कम समय में बनी फिल्म है. ऋषि ने ट्विटर पर लिखा, "और तीन दिनों में इसकी शूटिंग खत्म हो जाएगी. बिना कोई समझौता किए मैने सबसे कम समय में 27/28 दिनों में ही इस फिल्म की शूटिंग कर ली है. तीन घंटे के मेकअप को लेकर भी कोई पछतावा नहीं है." अभिनेता ने निर्देशक को भी बताया कि 'मुल्क' के लिए काम करने में उन्होंने कितनी मेहनत की है. उन्होंने निर्देशक से कहा कि उन्हें 'बॉबी' में भी इतनी कड़ी मेहनत नहीं करनी पड़ी जितनी 'मुल्क' में करनी पड़ी है.

यह भी पढ़ें: ऋषि कपूर ने फिल्‍म 'मुल्‍क' में अपना First Look किया रिलीज

इस फिल्म में ऋषि अलग तरह के हेयरकट और मूछों में दिखेंगे.
 
यह भी पढ़ें: उमराव जान' के शूटिंग स्थल पर 'मुल्क' के दृश्य की शूटिंग

निर्देशक अनुभव सिन्हा की इस फिल्म में ऋषि के अलावा तापसी पन्नू, प्रतीक बब्बर, रजत कपूर और नीना गुप्ता जैसे कलाकार भी होंगे. नीना फिल्म में ऋषि की पत्नी की भूमिका में होंगी. फिल्म की कहानी भारत के एक छोटे शहर की एक जॉइंट फैमिली की है जो एक विवाद में उलझने के बाद अपने सम्मान को दोबारा पाने की कोशिश करती है. यह फिल्म 2018 में रिलीज होगी.

VIDEO: फिल्‍म रिव्‍यू : सोनाक्षी और सिद्धा‍र्थ की ‘इत्तेफाक’ में सस्‍पेंस तो है पर एक्टिंग कमजोर



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com