
Rishi Kapoor Doppelganger: बॉलीवुड स्टार के हमशक्ल की रेस में अब दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर का नाम भी जुड़ गया है. अजय देवगन, सनी देओल और सलमान खान के हमशक्ल की भीड़ के बाद अब ऋषि कपूर का भी हमशक्ल सोशल मीडिया पर आ गया है. ऋषि कपूर के डुप्लीकेट शख्स का नाम नितांत सेठ है, जो लखनऊ का रहने वाला है. दिखने में यह ऋषि कपूर की तरह है और इसकी पर्सनालिटी भी एक्टर से मैच करती है. इसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाएंगे तो आप इसे ऋषि कपूर के गानों पर डांस और एक्ट करते हुए देखेंगे. अब इस वीडियो में एक्टर के हमशक्ल ने लोगों को ऋषि कपूर के 90 के दशक के समय की याद दिला दी है.
ऋषि कपूर का हमशक्ल
इस वीडियो में ऋषि कपूर का हमशक्ल एक्टर की फिल्म 'साजन की बाहों में' के सॉन्ग साची कहो हमसे पर डांस कर रहा है. इस डुप्लीकेट ने ऋषि की तरह स्वेटर भी पहना हुआ है और आंखों पर चश्मा चढ़ाया हुआ है. इस वीडियो के कैप्शन में एक्टर के हमशक्ल ने लिखा है, 'ऋषि कपूर जी के 90 के दशक के दौर को याद कराने पर मेरा थोड़ा प्रयास'. इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक कर दिया है और कमेंट बॉक्स में लोग रेड हार्ट इमोजी पोस्ट कर एक्टर को याद कर रहे हैं और इस हमशक्ल के एक्ट की तारीफ कर रहे हैं.
ऋषि कपूर के हमशक्ल के इस डांस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'वाह, भगवान ने आप को दूसरा ऋषि कूपर बनाया है, बहुत ही अच्छा लगा है और आप को सफलता प्राप्त हो, आशीर्वाद देते है'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'भैया आप तो पूरे ऋषि कपूर के जैसे लग रहो हो'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'ऐसा लगता है जैसे कि हमारे ऋषि सर वापस आ गए'. चौथे यूजर ने लिखा है, 'मैंने तो एक पल के लिए मान लिया था कि यह ऋषि कपूर है'. पांचवां यूजर लिखता है, 'यह तो पूरा का पूरा ऋषि कपूर जैसा है'. यूजर्स के कमेंट्स पढ़ने के बाद पता चलता है कि ऋषि कपूर का हमशक्ल देख वो कितने शॉक्ड और खुश हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं