उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अगले साल होने वाले हैं. लेकिन कांग्रेस, बीजेपी, सपा, बसपा और रालोद के नेताओं ने धुआंधार प्रचार शुरू कर दिया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने चुनाव प्रचार में पूरा फोकस आधी आबादी यानी महिलाओं पर रखा है. प्रियंका गांधी ने कल ही लखनऊ में महिला चुनाव घोषणा-पत्र जारी किया था. इसी के साथ ही कांग्रेस ने 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' के नाम के तहत एक वीडियो रिलीज किया है. इस वीडियो की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्टा और ऋचा भट्ट ने इन वीडियो को लेकर अपने रिएक्शन भी दिए हैं.
I love this video more women in leadership plz !https://t.co/xdddf79A9V
— RichaChadha (@RichaChadha) December 9, 2021
प्रियंका गांधी ने एक वीडियो कल अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया था, और लिखा था, 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' बदलाव की आवाज है, एक नई राजनीति की शुरुआत है. लड़की हूं लड़ सकती हूं, मैं कुछ भी कर सकती हूं...' इसके साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें महिला सशक्तीकरण की झलक मिलती है और दिखाया गया है कि लड़कियां किसी से कम नहीं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया.
LOVE this! The visuals,the track,the message,the spirit! https://t.co/C6ZSbPODsg
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) December 9, 2021
प्रियंका गांधी के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने लिखा, 'मुझे यह वीडियो बहुत पसंद है. और भी महिलाओं को नेतृत्व के लिए आगे आना चाहिए.' इसी वीडियो को पूजा भट्ट ने भी रिट्वीट किया और लिखा, 'यह बहुत पसंद आया! दृश्य, संगीत, संदेश और भावना.' बता दें कि यूपी कांग्रेस के महिला चुनाव घोषणा-पत्र में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 40 फीसदी आरक्षण देने, बारहवीं क्लास की हर छात्रा को स्मार्टफोन, ग्रेजुएशन करने वाली हर लड़की को स्कूटी, सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा जैसे वादे किए गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं