विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2022

Ali Fazal-Richa Chadha Wedding: दूल्हा-दुल्हन बने अली फजल और ऋचा चड्ढा, सोशल मीडिया पर छाई शादी की PHOTOS 

बॉलीवुड के अडोरेबल कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों की शादी की पहली तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं.

Ali Fazal-Richa Chadha Wedding: दूल्हा-दुल्हन बने अली फजल और ऋचा चड्ढा, सोशल मीडिया पर छाई शादी की PHOTOS 
ऋचा-अली की शादी की फोटोज वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के अडोरेबल कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों की शादी की पहली तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं. ब्राइडल ऑउटफिट में जहां ऋचा चड्ढा गॉर्जियस नजर आयीं. वहीं अली फजल भी अपने दूल्हे के अटायर में हैंडसम दिखे. दोनों के शाही अंदाज ने फैन्स के दिलों को जीत लिया है. वेडिंग में दोनों के रॉयल लुक से नजरें हटा पाना मुश्किल है. वेडिंग में दोनों का लुक देखकर लग रहा था कि कपल ने मुस्लिम रीती-रिवाज से शादी रचाई है. इस दौरान ऋचा चड्ढा को गरारा सूट में स्पॉट किया गया. मैचिंग झुमके, हेवी नेकलेस और नाक में नथ पहनकर एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

f4e41s08

n6l75d1

 ऋचा चड्डा के वेडिंग लुक में उनका झूमर सबसे ज्यादा हाईलाइट हो रहा है. मुस्लिम वेडिंग में अक्सर दुल्हनें झूमर पहनती हैं. हालांकि अब यह आम ट्रेंड हो चुका है. हिंदू ब्राइड्स भी अब झूमर पहने नजर आती हैं. अली फजल और ऋचा चड्ढा के ऑउटफिट भी मैचिंग थे. दोनों के आउटफिट के कलर भी लगभग सेम थे. ऋचा चड्ढा और अली फजल ने बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के डिजाइन किए गए कपड़े पहने थे. अली फजल ने अपने खास दिन के लिए पैनल वाले गोल्ड और बेज शेरवानी का चुनाव किया था, जबकि ऋचा ने ऑफ व्हाइट कलर का आउटफिट चुना.

1g15r60o

oec26tmg

 दोनों की तस्वीरों को देखने के बाद फैन्स इन्हें मेड इन हेवन कपल बता रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री भी तस्वीरों में कमाल की लग रही है. फैन्स तस्वीरों पर 'लवली', 'ब्यूटीफुल', 'गॉर्जियस' जैसे कमेंट्स कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "दोनों साथ में बहुत अच्छे  लग रहे हैं. 

ये भी देखें: आलिया भट्ट एयरपोर्ट पर व्हाइट कलर की आकर्षक ड्रेस में आईं नज़र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ali Fazal, Richa Chadha, Richa Chadha Wedding Photos, Ali Fazal Richa Chadha Wedding, Ali Fazal Richa Chadha Wedding Pics, अली फजल ऋचा चड्ढा की शादी की तस्वीरें, ऋचा चड्ढा अली फजल की शादी 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com