रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. हालांकि सुशांत के निधन के बाद एक्ट्रेस कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूर हो गई थीं, लेकिन अब एक बार फिर रिया पहले की तरह सोशल मीडिया पर सक्रिय नजर आने लगी हैं. रिया अब पैपराजी का सामना करते हुए और उनके लिए पोज करते हुए भी देखी जा रही हैं. रिया चक्रवर्ती का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वे एक सैलून के बाहर स्पॉट हुई हैं.
इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस सैलून के बाहर हैं और उनसे व्हील चेयर पर बैठा एक भिखारी जब पैसे मांगता है तो रिया उसे ‘बाद में बाद में' कहकर निकल जाती हैं और सैलून के आगे खड़ी होकर पैपराजी के लिए पोज देने लगती हैं. जब फोटोग्राफर रिया से तस्वीरों के लिए कहते हैं तो वे कहती हैं कि एक ही जगह पे ले लो. रिया की ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिस पर यूजर्स के तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं.
एक सोशल मीडिया यूजर ने रिया की वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि इस लड़की को कवर करना जरूरी है क्या? तो वहीं एक यूजर ने लिखा है कि उन्हें यह देखकर खुशी हो रही है कि रिया अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं. इस तरह से एक्ट्रेस के इस वीडियो पर लोगों के मिले-जुले कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं