
Retro Box Office Collection Day 1: साउथ के सिंघम सूर्या की रेट्रो और बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की रेड 2 की टक्कर सिनेमाघरों में 1 मई को हो गई है. इसके अलावा हिट 3 और द भूतनी भी रिलीज हुई है, जिसने पहले दिन अच्छी ओपनिंग अपने नाम की है. लेकिन बात की जाए 1 मई को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली नई फिल्म की तो रेट्रो नंबर बन पर है, जिसने ओपनिंग के मामले में रेड 2, द भूतनी और हिट को पीछे छोड़ दिया है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 25 से 30 करोड़ का बताया जा रहा है.
लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, रेट्रो ने 20.08 करोड़ की कमाई पहले दिन हासिल की है. हालांकि इससे पहले आई सूर्या की कंगुवा ने 22 करोड़ की ओपनिंग हासिल की थी. लेकिन कंगुवा के मुकाबले रेट्रो को पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है. जबकि फिल्म को रिव्यू भी मिक्स मिला है, जिसके चलते रेट्रो के पहले वीकेंड पर ज्यादा कमाई करने के आसार हैं. वहीं रेड 2 की बात करें तो अजय देवगन की फिल्म ने 18.25 करोड़ का कलेक्शन पहले दिन किया है.
फिल्म की बात करें तो रेट्रो में पूजा हेगड़े, जयराम, जोजू जॉर्ज, करुणाकरण, नासर और प्रकाश राज भी हैं. जबकि श्रिया सरन भी एक स्पेशल कैमियो करती नजर आ रही हैं. रेट्रो का निर्देशन कार्तिक सुब्बाराज ने किया है और यह सूर्या के साथ उनका पहला सहयोग है, जिसके चलते यह साल की मचअवेटेड फिल्मों में से एक है.
गौरतलब है कि सूर्या की इससे पहले रिलीज हुई बड़े बजट की कंगुवा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी, जिसके चलते फैंस की नजरें इस फिल्म पर टिकी हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं