विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2019

सेक्स वर्कर्स के सपोर्ट में आईं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, शाहरुख की हीरोइन को कुछ यूं दिया जवाब

बॉलीवुड अदाकारा रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) सेक्स वर्करों (Sex Workers) के समर्थन में सामने आई हैं. उन्होंने अभिनेत्री सुचित्रा कृष्णमूर्ति (Suchitra Krishnamoorthi) के एक ट्वीट में अपराधियों व वेश्याओं को 'बराबर' कहे जाने पर अपनी राय जाहिर की है.

सेक्स वर्कर्स के सपोर्ट में आईं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, शाहरुख की हीरोइन को कुछ यूं दिया जवाब
Renuka Shahane ने Suchitra Krishnamoorthi का दिया जवाब
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अदाकारा रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) सेक्स वर्करों (Sex Workers) के समर्थन में सामने आई हैं. उन्होंने अभिनेत्री सुचित्रा कृष्णमूर्ति (Suchitra Krishnamoorthi) के एक ट्वीट में अपराधियों व वेश्याओं को 'बराबर' कहे जाने पर अपनी राय जाहिर की है. रेणुका (Renuka Shahane) ने कहा कि सेक्स वर्करों पर लागू की गई परंपराओं में सुधार करने की जरूरत है. रेणुका (Renuka Shahane) अक्सर अपने बेबाक बयानों और ट्वीट्स के लिए जानी जाती हैं. यहां तक वह कई बार अपनी नाराजगी राजनीतिक दलों और उनके नेताओं तक को जता चुकी हैं. 

बीजेपी नेता पर Tweet के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस को फिर आया गुस्सा, लिखा- हवस के भेड़िये पहचान में जल्दी नहीं आते...

सुचित्रा ने ट्वीट (Suchitra Krishnamoorthi) किया, "अम्मा ने हमेशा कहती थी कि पैसा सब कुछ नहीं है. अपराधियों व वेश्याओं के पास धन होता है. पैसे मायने नहीं रखते, लेकिन चरित्र व ईमानदारी मायने रखता है. मैं आज उनके शब्दों का सही अर्थ समझी हूं. मुझे कभी मध्यम वर्ग के मूल्यों को लेकर गर्व महसूस नहीं हुआ. आपको बता दें कि सुचित्रा कृष्णमूर्ति शाहरुख के साथ फिल्म कभी हां, कभी न में काम कर चुकी हैं. यह फिल्म 1994 में रिलीज हुई थी. 

फिल्म '3 स्टोरीज' में रेणुका शहाणे का डायलॉग हुआ वायरल, क्या आपने देखा

इस पर रेणुका  (Renuka Shahane) ने जवाब दिया, "सुचित्रा आपके अम्मा के प्रति कोई अनादर नहीं है, लेकिन महिला के तौर पर हमें उस अन्याय को सुधारने की कोशिश करनी चाहिए, जिसे हमारी परंपराओं ने वेश्याओं पर लागू किया है. हम वेश्याओं को भला-बुरा कहते हैं, मगर हमें अपराधियों व वेश्याओं को एक बराबर नहीं आंकना चाहिए.  

रेणुका शहाणे से एक पत्रकार की ये बातचीत पढ़ आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

रेणुका की टिप्पणी पर सुचित्रा ने सहमति जताई लेकिन साथ ही कहा कि उनका ट्वीट किसी और संदर्भ में कही गई बात थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Renuka Shahane, Suchitra Krishnamoorthi, रेणुका शहाणे, सुचित्रा कृष्णमूर्ति
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com