विज्ञापन

Dupahiya Review: पंचायत और गुल्लक को टक्कर देने आई दुपहिया, जानें कैसी है वेब सीरीज

Dupahiya Review: दुपहिया में रेणुका शहाणे, गजराज राव, शिवानी रघुवंशी, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव, अविनाश द्विवेदी, यशपाल शर्मा, समर्थ माहौर, गोदान कुमार, अंजुमन सक्सेना, चंदन कुमार और बृजेंद्र काला सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं.

Dupahiya Review: पंचायत और गुल्लक को टक्कर देने आई दुपहिया, जानें कैसी है वेब सीरीज
Dupahiya Review: पंचायत और गुल्लक को टक्कर देने आई दुपहिया
नई दिल्ली:

Dupahiya Review: ओटीटी पर गाली और लड़ाई-झगड़े के जमाने में अमेजन प्राइम वीडियो एक नई वेब सीरीज लेकर आया है, जिसका नाम दुपहिया है. दुपहिया में रेणुका शहाणे, गजराज राव, शिवानी रघुवंशी, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव, अविनाश द्विवेदी, यशपाल शर्मा, समर्थ माहौर, गोदान कुमार, अंजुमन सक्सेना, चंदन कुमार और बृजेंद्र काला सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. पंचायत के बाद अमेजन प्राइम वीडियो की दुपहिया भी दर्शकों काफी अच्छी लग सकती है, क्योंकि इस वेब सीरीज में वह सब मसाला है जो हमें पंचायत और गुल्लक जैसी वेब सीरीज में देखने को मिल चुका है.  

दुपहिया की कहानी

इस वेब सीरीज की कहानी बेहद सरल है लेकिन दिल को छू जाने वाली है. जैसा कि नाम से साफ हो जाया है कि वेब सीरीज की कहानी एक दुपहिया यानीमोटरसाइकिल के इर्द-गिर्द बुनी गई है. सीरीज में बनवारी झा (गजराज राव) अपने परिवार के साथ क्राइम फ्री गांव धड़कपुर में रहते हैं. वह काफी मुश्किलों से अपनी बेटी रोशनी (शिवानी रघुवंशी) की शादी के लिए एक बुलेट खरीदते हैं. लेकिन बनवारी झा के बेटे भूगोल (स्पर्श श्रीवास्तव) का रील बनाने का जूनून सारा काम खराब कर देता है और दुपहिया की चोरी हो जाती है. जिसके बाद दुपहिया हासिल करने के लिए कई तरह की मजेदार घटना देखने को मिलती है. 

कलाकारों की एक्टिंग

दुपहिया की खास बात यह है कि कुछ कलाकारों ने इस वेब सीरीज को अपनी एक्टिंग से भी खास बनाया है. धड़कपुर की प्रधान बनी रेणुका शहाणे ने बेहद अच्छा काम किया है. गजराज राव और स्पर्श श्रीवास्तव के साथ भुवन अरोड़ा ने भी दिल जीत लेने वाला काम किया है. यशपाल शर्मा और अविनाश द्विवेदी भी अपने रोल के साथ पूरी ईमानदारी दिखाते हुए शानदार काम किया है. 

दुपहिया में क्या है खास 

ओटीटी पर गाली-गलौच और मारधाड़ के जमाने में दुपहिया देखने के बाद दर्शक यह बात सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे कि बिना गाली और मारधाड़ के भी कहानी को अच्छे ढंग से कहा जा सकता है. यही दुपहिया की सबसे खास बात है. नौ एपिसोड वाली इस वेब सीरीज की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है आपके दिल को छूने लगती है. डायलॉग और गढ़े गए किरदार दुपहिया की सबसे खास बातें हैं.

कलाकार:  रेणुका शहाणे, गजराज राव, शिवानी रघुवंशी, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव, अविनाश द्विवेदी, यशपाल शर्मा, समर्थ माहौर, गोदान कुमार, अंजुमन सक्सेना, चंदन कुमार, बृजेंद्र काला

निर्देशक: सोनम नायर

रेटिंग: 3 स्टार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: