विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2023

सिल्क की साड़ी में स्वर्ग से उतरी अप्सरा लगीं रेखा, गेटवे ऑफ इंडिया के सामने खुशी-खुशी पैपराजी को दिया पोज

बीते शुक्रवार को मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया में Dior की इंडिया-इंस्पायर्ड प्री-फॉल कलेक्शन शो आयोजित हुआ था. इसमें एवरग्रीन एक्ट्रेस और आइकॉन रेखा ने भी हिस्सा लिया था.

रेखा की फोटोज हुईं वायरल

नई दिल्ली:

बीते शुक्रवार को मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया में Dior की इंडिया-इंस्पायर्ड प्री-फॉल कलेक्शन शो आयोजित हुआ था. इसमें एवरग्रीन एक्ट्रेस और आइकॉन रेखा ने भी हिस्सा लिया था. इस दौरान रेखा अपनी पहचान बनी कांजीवरम साड़ी में नजर आईं. रेखा गेटवे ऑफ इंडिया पर मौजूद पैपराजी को खुशी-खुशी पोज देते हुए देखी गईं. रेखा की इन तस्वीरों के सामने आने के बाद लोग एक बार फिर उनकी खूबसूरती के मुरीद हो गए हैं. सोशल मीडिया पर रेखा की फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं, जिस पर लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं. 

rtim4oq8

डायोर के क्रिएटिव डायरेक्टर मारिया ग्राजिया कीयूरी ने इवेंट से पहले रेखा से मुलाकात की थी और उन्होंने रेखा के लिए एक स्पेशल पोस्ट भी लिखा. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "मैं पिछली रात पहली बार आईकॉनिक रेखा जी से मिलकर बहुत खुश हुई. भारत की सबसे आदरणीय महिला और अद्भुत अभिनेत्री. मैं तहे दिल से आभारी हूं कि आपने हमारे साथ रात को शामिल होकर हमें सम्मानित किया".

रेखा के करियर के बारे में बताने की हमें कोई जरूरत नहीं है. रेखा ने फिल्म इंडस्ट्री की एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. रेखा ने उमराव जान (1981) के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार बेस्ट एक्ट्रेस जीता था. इसके साथ ही वे खूबसूरत (1980), घर, जुदाई, मुझे इंसाफ चाहिए, खून भरी मांग, खिलाड़ियों का खिलाड़ी और सिलसिला जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नजर आई हैं. रेखा आखिरी बार R बालकी द्वारा निर्देशित शमिताभ में दिखाई दी थीं, जो 2015 में रिलीज हुई थी.

ये भी देखें: दीपिका पादुकोण मुंबई एयरपोर्ट पर अमेरिकी सिंगर जेसन डेरुलो के पास से गुजरीं



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com