बॉलीवुड के शोमैन और सुपरस्टार राज कपूर के 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर पूरी कपूर फैमिली और इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर्स का मेला देखने को मिला. इसमें करिश्मा कपूर, रणबीर कपूर, करीना कपूर, आलिया भट्ट, नीतू कपूर और रणधीर कपूर जैसे स्टार्स के अलावा बॉलीवुड से कार्तिक आर्यन जैसे सितारे भी पहुंचते हुए नजर आए. वहीं सुपरस्टार रेखा जब रेड कार्पेट पर पहुंचीं तो राज कपूर साहब की फोटो देख इमोशनल होती हुई नजर आई. इसके अलावा वह आलिया भट्ट और उनकी सासूमां नीतू कपूर के साथ पोज देती हुई नजर आईं.
क्रीम और गोल्डन कलर की खूबसूरत साड़ी में सुपरस्टार रेखा ने रेड कार्पेट पर एंट्री की. इसके बाद वह राज कपूर की फोटो को निहारती और हाथ जोड़कर सिर झुकाती हुई दिखीं तो वहीं पैपराजी को पोज देती हुईं नजर आईं, जिसके चलते उन्होंने फैंस के दिलों में छाप छोड़ दी.
इसके बाद दिग्गज एक्ट्रेस रेखा को आलिया भट्ट के साथ भी पोज देते हुए देखा गया, जो कि खूबसूरत वाइट कलर की साड़ी में नजर आ रही थीं. वहीं इसके अलावा नीतू कपूर भी ग्रे कलर के सूट में सुपरस्टार के कंधे पर हाथ पर हाथ रखकर प्यार लुटाती हुईं नजर आईं.
गौरतलब है कि इस हफ्ते की शुरूआत में कपूर फैमिली के सदस्यों को राज कपूर 100 फिल्म फेस्टिवल के चलते दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी से मिलते हुए देखा गया. वहीं इस दौरान आलिया भट्ट ने जहां पीएम से उनके म्यूजिक च्वॉइस के बारे में पूछा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं