विज्ञापन

वो जमाना जब सूट पहनकर अवॉर्ड शो में जाती थीं एक्ट्रेसेज, 22 साल पुराने वीडियो में रेखा और करिश्मा का अंदाज भुला नहीं पाएंगे

समीरा रेड्डी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. ये वीडियो 22 साल पुराने एक अवॉर्ड शो का है. इसके साथ समीरा ने बताया कि इस इवेंट में जाने से पहले वो घबराहट में रो दी थीं.

वो जमाना जब सूट पहनकर अवॉर्ड शो में जाती थीं एक्ट्रेसेज, 22 साल पुराने वीडियो में रेखा और करिश्मा का अंदाज भुला नहीं पाएंगे
समीरा रेड्डी ने शेयर किया पुराना वीडियो
Social Media
नई दिल्ली:

मशहूर एक्ट्रेस समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) इंटरनेट पर छाईं रहती हैं. वह अपनी निजी जिंदगी से जुड़े अपडेट को सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती हैं. इस कड़ी में उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर के शुरुआती दिनों से जुड़ा इमोशनल पल फैंस के साथ शेयर किया. उन्होंने बताया कि एक बार जब उन्हें किसी अवॉर्ड शो में जाना था तो वे इतनी नर्वस और डरी हुई थीं कि वे रो पड़ी थीं. 

समीरा ने इंस्टाग्राम पर एक अवॉर्ड शो का पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अवॉर्ड लेती नजर आ रही हैं. उस वक्त वह बॉलीवुड में नई थीं. उन्होंने बताया कि वह काफी डरी हुई थीं और घबराहट महसूस कर रही थीं. उन्हें खुद को संभालना मुश्किल हो रहा था. इस मुश्किल पल में उन्होंने अपनी बड़ी बहन का सहारा लिया जिन्होंने उन्हें हिम्मत दी.

समीरा ने कैप्शन में लिखा, "मुझे याद है जब मैं उस अवॉर्ड शो में स्टेज पर थी तो मुझे खुद पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं था. मुझे लगता था कि मुझमें कुछ खास नहीं है. मैं बॉलीवुड में बिल्कुल नई थी. अवॉर्ड शो में जाने से पहले मैं घर पर रो रही थी. मुझे इतना डर लग रहा था कि मैंने अपनी बड़ी बहन सुषमा से कहा कि वो मेरे साथ चलें, क्योंकि मैं तब फिल्म इंडस्ट्री में किसी को ठीक से जानती भी नहीं थी. मुझे वहां सभी बड़े और असरदार लगते थे और मैं खुद को बहुत छोटी और अकेली महसूस कर रही थी. इन सब से बाहर आने और खुद पर विश्वास करने में मुझे कई साल लग गए."

उन्होंने आगे लिखा, "आज जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो समझ आता है कि मैंने कितनी दूर का सफर तय किया है. अब मैं अपने शरीर, दिल और आत्मा के साथ बहुत सहज महसूस करती हूं. मुझे खुशी है कि आज मुझे वैसे ही प्यार और अपनापन मिल रहा है जैसी मैं हूं. ये सच में एक आशीर्वाद है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com