विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2019

पाकिस्तान को उसके ही घर में घुस के मारेगा ये जासूस, 'RAW' का Video हुआ वायरल

जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म 'रॉ- रोमियो अकबर वॉल्टर' (RAW- Romeo Akbar Walter) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. RAW के ट्रेलर में जॉन अब्राहम अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं, और पाकिस्तान के होश ठिकाने लगाना उनका मकसद है.

पाकिस्तान को उसके ही घर में घुस के मारेगा ये जासूस, 'RAW' का Video हुआ वायरल
RAW Trailer: जॉन अब्राहम दिखेंगे अनोखे अवतार में
नई दिल्ली:

जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म 'रॉ- रोमियो अकबर वॉल्टर' (RAW- Romeo Akbar Walter) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. RAW के ट्रेलर में जॉन अब्राहम अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं, और पाकिस्तान के होश ठिकाने लगाना उनका मकसद है.  'RAW' के ट्रेलर में जॉन अब्राहम (John Abraham) के अलावा जैकी श्रॉफ और मौनी रॉय भी हैं. 'RAW' की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध (India-Pakistan War) के दौरान की है. फिल्म में जॉन अब्राहम जासूस के किरदार में हैं और उनका मिशन पाकिस्तान  के अंदर है. फिल्म का ट्रेलर काफी इंटेंस है.

Total Dhamaal Box Office Collection Day 11: अजय देवगन की 'टोटल धमाल' का शानदार सोमवार, कमाए इतने करोड़

अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' का First Look रिलीज, रोहित शेट्टी संग मिलकर छीनी सलमान खान से 2020 की Eid

जॉन अब्राहम (John Abraham) की 'रॉ- रोमियो अकबर वॉल्टर' (RAW- Romeo Akbar Walter)  की शूटिंग 60 दिन तक चली और नेपाल, गुजरात, श्रीनगर और दिल्ली में फिल्म को शूट किया गया. फिल्म में नेशनल अवार्ड विजेता मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ और कॉस्ट्यूम डिजाइनर अमीरा पुलवानी को चुना गया था, जिन्होंने जॉन के अलग-अलग किरदार को तैयार किया. 'RAW' में अपने रोल के बारे में जॉन अब्राहम ने बताया, 'RAW की कहानी को आज के समय में बताया जाना बेहद जरूरी है. यह फिल्म उन लोगों के सम्मान में बनाई गई है जो अपने देश के लिए सबकुछ करते हैं, लेकिन उन्हें जानता कोई नहीं है. ये मेरा अभी तक का सबसे चुनौतीपूर्ण रोल रहा है. मुझे फिल्म के लिए बोलने के लहजे से लेकर कैरेक्टर में घुसने के लिए हर चीज सीखनी पड़ी.'

 

 

सलमान खान से अक्षय, रोहित, करण ने झपटी Eid 2020, Sooryavanshi पर फैन्स ने यूं निकाला गुस्सा

'रॉ- रोमियो अकबर वॉल्टर' (RAW- Romeo Akbar Walter) फिल्म के डायरेक्टर रॉबी ग्रेवाल हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर अजय कपूर हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर अजय ने जॉन अब्राहम को फिल्म कास्ट करने के बारे में कहा था, ''उनका नाम काफी सोच-विचार के बाद फाइनल किया गया था. उनको स्क्रिप्ट अच्छी लगी और कहानी सुनने के तुरंत बाद ही उन्होंने फिल्म के लिए हामी भर दी थी.''

 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com