विज्ञापन

फिल्मों में आया तो सभी स्टार किड्स के पसीने छुड़ा देगा रवीना टंडन का बेटा, फिल्म की स्क्रीनिंग पर मां के साथ दिखे रणबीर थडानी

रवीना टंडन के बेटे रणबीर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे किसी बॉलीवुड हीरो से कम नहीं लग रहे हैं. रणबीर की लंबी-चौड़ी पर्सनैलिटी देख फैंस भी हैरान रह गए हैं.

फिल्मों में आया तो सभी स्टार किड्स के पसीने छुड़ा देगा रवीना टंडन का बेटा, फिल्म की स्क्रीनिंग पर मां के साथ दिखे रणबीर थडानी
रवीना टंडन के बेटे रणबीर का बदल गया है लुक
नई दिल्ली:

रवीना टंडन को बॉलीवुड की 'मस्त मस्त गर्ल' कहा जाता है. रवीना टंडन की खूबसूरती के लोग आज भी दीवाने हैं. वहीं रवीना टंडन की बेटी राशा टंडन भी ग्लैमर के मामले में अपनी मां से कुछ कम नहीं हैं. पर क्या आपने कभी रवीना के बेटे को देखा है? जी हां, रवीना टंडन का एक बेटा भी है, जिनका नाम रणबीर थडानी है. राशा के बारे में तो बहुत लोग जानते हैं और वे सोशल मीडिया पर एक्टिव भी हैं. पर आज के इस पोस्ट में हम आपको रवीना के बेटे रणबीर थडानी से मिलाने जा रहे हैं.

दरअसल, रवीना टंडन के बेटे रणबीर थडानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे अपनी मां रवीना टंडन के साथ किसी फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंचे हैं. मां रवीना ने जहां मस्टर्ड कलर की वन पीस ड्रेस पहनी है, वहीं रणबीर कैजुअल लुक में बहुत ही कूल लग रहे हैं. रणबीर हाइट में रवीना से लंबे हो गए हैं और लुक के मामले में बिलकुल अपनी मां जैसे लग रहे हैं. कुछ लोग उन्हें राशा की भी कॉपी बता रहे हैं. इस वीडियो पर फैंस की भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आई हैं.

आपको बता दें कि इस वीडियो को 58 हजार से भी अधिक लोगों ने लाइक किया है. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'दिखने से ही बहुत पढ़ाकू लग रहा है'. एक और ने लिखा है, 'बेटा स्मार्ट है पर बाल अच्छे से स्टाइल नहीं किया, स्टाइल करेगा तो और अच्छा लगेगा'. एक और ने लिखा है, 'रवीना अपने बेटे को भी बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार कर रही है'. एक और यूजर ने लिखा है, 'मुझे ये अरिजीत सिंह लगा'. इस तरह के ढेरों कमेंट्स इस वीडियो पर आए हैं.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: