
रवीना टंडन बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री हैं. हालांकि इन दिनों रवीना फिल्मों से तो दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के जरिये फैन्स के साथ टच में रहती हैं. रवीना टंडन को सोशल मीडिया पर सामाजिक संदेश भी देते हुए खूब देखा जाता है. वे अक्सर हर जरूरी मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं. रवीना टंडन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वे अपनी बेटी संग वाइल्ड लाइफ का मजा लेती हुई देखी जा सकती हैं. रवीना की ये लेटेस्ट तस्वीरें उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रही हैं.
रवीना टंडन ने अपनी इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वे इन्हें शेयर करते हुए लिखती हैं, ‘और अच्छे दिन इसी तरह से बनते हैं. शुरू देर से हुआ लेकिन हम लकी रहे कि मगधी गेट से पार्क में एंटर कर सके. शानदार #bajrangthetiger को छलांग लगाते और सड़क के एक हिस्से से दूसरे हिस्से जाते हुए देखा'. दरअसल, रवीना अपनी बेटी के साथ बांधवगढ़ नेशनल पार्क पहुंची थीं, जहां से उनकी ये तस्वीरें सामने आई हैं. रवीना की इन तस्वीरों पर उनके फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. पोस्ट को अब तक 1 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ गए हैं.
बता दें, इससे पहले रवीना टंडन का इंटरनेशनल योग डे पर योगा करते हुए भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इन तस्वीरों में रवीना येलो कलर की ड्रेस पहन जंगल के बीचों-बीच बैठ योगा करती दिखी थीं. ऐसे में रवीना का जंगल और प्रकृति के प्रति प्रेम उनके चाहने वालों को खूब पसंद आ रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं