विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2022

Raveena Tandon ने किया 'टिप टिप बरसा पानी' पर डांस, विशाल ददलानी बोले- रवीना सिर्फ और सिर्फ एक है

रवीना टंडन सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा में आईं, लेकिन वहां उन्होंने 'टिप टिप बरसा पानी' पर ऐसा डांस किया कि सभी हैरान रह गए.

Raveena Tandon ने किया 'टिप टिप बरसा पानी' पर डांस, विशाल ददलानी बोले- रवीना सिर्फ और सिर्फ एक है
रवीना टंडन ने 'टिप टिप बरसा पानी' पर किया डांस
नई दिल्ली:

सारेगामापा में इस हफ्ते टॉप 8 कंटेस्टेंट्स देखने को मिलेंगे, वहीं रवीना टंडन खास मेहमान बनकर शो में शिरकत करेंगी. जहां शूटिंग के दौरान हर कंटेस्टेंट ने अपनी परफॉर्मेंस से इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को इम्प्रेस कर दिया, वहीं ‘टिप टिप बरसा पानी‘ पर लाज की परफॉर्मेंस देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए. सभी जजों के साथ-साथ इस शाम की खास मेहमान से ढेर सारी तारीफें हासिल करने के बाद लाज ने रवीना से मंच पर आकर अपने साथ डांस करने की गुजारिश की. लाज ने आदित्य नारायण से ‘टिप टिप बरसा पानी‘ का पहला अंतरा गाने को भी कहा, जो असल में उनके पिता उदित नारायण ने गाया था. इसके बाद इन तीनों ने मंच पर धूम मचा दी. रवीना टंडन का डांस देखकर जज विशाल ददलानी तो इतने प्रभावित हुए कि वे रवीना की तारीफ करते नहीं थक रहे थे.

विशाल ददलानी ने रवीना टंडन से कहा, 'मैं कहना चाहूंगा कि ‘टिप टिप बरसा पानी‘ आपके करियर में स्टार था. जिस तरह से आपने यह गाना परफॉर्म किया, वो बहुत शानदार था. इस गाने के 1000 रीमिक्स हो सकते हैं, लेकिन रवीना टंडन तो सिर्फ और सिर्फ एक हैं.'

रवीना टंडन ने जवाब दिया, 'पगले रुलाएगा क्या? मैं सचमुच आभारी हूं और इस सम्मान के लिए सभी का शुक्रिया अदा करती हूं. इतने साल बाद भी मुझे उसी तरह का प्यार और सराहना मिलती है. यह वाकई खुशी की बात है.' 
 

करिश्मा तन्ना का प्री वेडिंग फंक्शन शुरू, हल्दी सेरेमनी से हुई शुरुआत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Raveena Tandon, Raveena Tandon Dance, Tip Tip Barsa Paani Song, Vishal Dadlani, Sa Re Ga Ma Pa, Raveena Tandon Dance Video, रवीना टंडन, टिप टिप बरसा पानी सॉन्ग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com