साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) जितनी अपनी एक्टिंग के लिए फिल्मी दुनिया में पहचान रखती हैं, उतनी ही वह सोशल मीडिया पर भी सुर्खियों में रहती हैं. रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. वह पूरी शिद्दत के साथ एक्सरसाइज कर रही हैं और उन्होंने इस वीडियो के साथ मजेदार कैप्शन भी लिखा है. रश्मिका मंदाना इस वीडियो में रैपर डिवाइन (Divine) के सॉन्ग 'मिर्ची (Mirchi)' पर वर्कआउट कर रही हैं.
रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने अपने वर्कआउट वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'आखिर क्यों सबको वर्कआउट के लिए मोटिवेशन चाहिए होती है? मुझ से कुछ सीखो...हैं न?' रश्मिका मंदाना के इस वीडियो को आधे घंटे के अंदर ही दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. रश्मिका मंदाना के फैन्स भी कमेंट कर रहे हैं.
रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों की अभिनेत्री हैं. रश्मिका मंदाना को मीडिया में 'कर्नाटका क्रश (Karnataka Crush)' भी कहा जाता है. 24 वर्षीया रश्मिका मंदाना विजय देवराकोंडा के साथ 'डियर कॉमरेड' में काम कर चुकी हैं तो वह महेश बाबू के साथ उन्होंने सुपरहिट फिल्म 'सरिलेरू नीकेवारू' में काम किया था. उनकी आने वाली फिल्मों में कार्ति के साथ 'सुल्तान' भी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं