अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की फैन फॉलोइंग केवल दक्षिण भारत में नहीं बल्कि पूरे देश में हैं. फैंस उनकी एक झलक पाने और मिलने के लिए लंबा इंतजार करते हैं. बीते दिनों रश्मिका मंदाना अपनी बॉलीवुड फिल्म गुड बाय को लेकर सुर्खियों में थीं. इस फिल्म में उनके साथ मेगास्टार अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता, पावेल गुलाटी, एली अवराम, सुनील ग्रोवर और साहिल मेहता सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म को दर्शकों को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. इस बीच फिल्म गुड बाय के सेट पर रश्मिका मंदाना का एक खास वीडियो सामने आया है.
इस वीडियो में वह अपनी ऑनस्क्रीन भाभी को गोद में उठाती हुई दिखाई दे रही हैं. दरअसल फिल्म गुड बाय में रश्मिका मंदाना की भाभी का रोल अभिनेत्री एली अवराम ने किया था. दोनों अभिनेत्रियों का मस्ती करते हुए एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर रश्मिका मंदाना के एक फैन क्लब ने फिल्म गुड बाय के सेट से उनका और एली अवराम का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रश्मिका मंदाना एली अवराम को गोद में उठाती हुई दिखाई दे रही हैं.
वीडियो में दोनों अभिनेत्रियां व्हाइट कलर की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. दोनों का यह मस्ती करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. रश्मिका मंदाना और एली एवराम के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'बहुत ताकत है रश्मि का आपके हाथों में.' दूसरे ने लिखा, आप बहुत ताकतवर हैं. इनके अलावा और भी कई लोगों ने कमेंट किए हैं. आपको बता दें कि फिल्म गुड बाय पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना ने पहली बार अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता जैसे बड़े कलाकारों के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं