विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2025

फिल्म बनाने के लिए पापा ने बेचा घर, एक्टर बेटे का छलका दर्द, बोला- खाना तो था लेकिन घर...

एक्टर ने पुराने दिन याद करते हुए वो किस्सा सुनाया जब उनके पिता ने घर बेच दिया और वे अचानक बेघर हो गए.

फिल्म बनाने के लिए पापा ने बेचा घर, एक्टर बेटे का छलका दर्द, बोला- खाना तो था लेकिन घर...
एक्टर ने अर्चना पूरण सिंह के साथ याद किए पुराने दिन
Social Media
नई दिल्ली:

अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में अपने YouTube चैनल पर एक व्लॉग शेयर किया. इसमें उन्होंने अपने दोस्तों रणवीर शौरी, विनय पाठक और अपने पति परमीत सेठी के साथ मस्ती भरा दिन बिताया. इस दौरान सभी ने जूहू बीच और पृथ्वी कैफे समेत मुंबई के अलग-अलग पॉपुलर जगहों का दौरा किया और अपने स्ट्रगल्स को याद किया. व्लॉग में अर्चना ने रणवीर और विनय से इंडस्ट्री में उनके संघर्ष के दिनों के बारे में पूछा. 

रणवीर ने याद किया कि कैसे उनका सबसे बड़ा संघर्ष घर से बेघर होने तक था और उन्होंने कहा, "मुझे कभी ऐसा संघर्ष नहीं करना पड़ा जब मैं खाने का खर्च नहीं उठा सकता था. हमारा संघर्ष यह था कि हमारे पास रहने के लिए अपना घर नहीं था क्योंकि पिताजी ने एक फिल्म के लिए हमारा घर बेच दिया था जिसे वे प्रोड्यूस कर रहे थे. इसलिए घर होने के बाद, हम बेघर हो गए थे और फिर हम किराए के अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए. लेकिन खाने की कमी कभी कोई मुद्दा नहीं रही. हम भाड़े पे रह कर भी मटन ही खा रहे थे. 

विनय ने अपने संघर्षों को भी याद किया और कहा, "ऐसे दिन भी थे जब पैसे नहीं थे, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ कि हमने तीन दिनों से कुछ नहीं खाया हो और हमारे शरीर ने हार मान ली हो. हमारे पेट भरने का हमेशा कोई न कोई तरीका निकल ही आता था."

विनय पाठक और रणवीर शौरी के रीसेंट प्रोजेक्ट्स

विनय को आखिरी बार फिल्म आलिया बसु गायब है में देखा गया था. इसमें राइमा सेन और सलीम दीवान भी थे. उन्हें जियो हॉटस्टार की सीरीज लाइफ हिल गई में भी देखा गया था जिसमें दिव्येंदु, कुशा कपिला और मुक्ति मोहन ने अभिनय किया था. दूसरी ओर रणवीर को वेब सीरीज शेखर होम में के के मेनन, कृति कुल्हारी, रसिका दुग्गल और दिव्येंदु भट्टाचार्य के साथ लीड रोल में देखा गया था. यह क्राइम ड्रामा सीरीज JioCinema पर देखने के लिए अवेलेबल है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com