
मुंबई:
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' में सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाने के बाद अभिनेता रणवीर सिंह क्रिकेट के ग्राउंड में अपना जलवा दिखाएंगे. कपिल देव की कप्तानी में 1983 क्रिकेट विश्व कप में जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम की अविश्वसनीय यात्रा को दर्शाती फिल्म '83' अगले साल पांच अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म के निर्माता रिलायंस एंटरटेनमेंट, फैंटम फिल्म्स, विब्ररी मीडिया और कबीर खान फिल्म्स ने रविवार को यह घोषणा की. कबीर खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह स्टार क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका निभाएंगे.
पढ़ें: दीपिका-रणवीर पार्टी में थे मौजूद, लेकिन सारी लाइमलाइट बटोर ले गईं ये ग्लैमरस Star Daughters
इस फिल्म में यह दिखाया जाएगा कि कैसे एक नई टीम ने कपिल देव की कप्तानी में वेस्टइंडीज को हराया. यह फिल्म न केवल टीम की जीत को दिखाएगी बल्कि यह भी दर्शाएगी कि कैसे एक युवा राष्ट्र ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ी.
पढ़ें: शाहरुख खान और रणवीर सिंह से क्रिसमस 2018 में पंगा लेंगी नई नवेली सारा अली खान

कबीर ने कहा, "यह बहुत अच्छी बात है कि रणवीर इस फिल्म में कपिल देव का किरदार निभाएंगे. ईमानदारी से बताऊं तो जबसे मैंने इस फिल्म की कहानी के बारे में सोचना शुरू किया तब से मैं इस रोल के लिए किसी अन्य कलाकार के बारे में सोच भी नहीं सकता."
पढ़ें: ब्रेकअप की खबरों के बीच एक-दूसरे पर यूं KISSES बरसा रहे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह
रिलायंस एंटरटेनमेंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिबाशीश सरकार ने कहा, " '83' का विश्व कप जीतना हर भारतीय के लिए गर्व की बात थी और हम उन शानदार पलों को वर्तमान और भविष्य की पीढ़ी के लिए इस फिल्म के माध्यम से वापस दिखाना चाहते हैं."
VIDEO: मिलिए 'तुम्हारी सुलू' की टीम से... ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)
पढ़ें: दीपिका-रणवीर पार्टी में थे मौजूद, लेकिन सारी लाइमलाइट बटोर ले गईं ये ग्लैमरस Star Daughters
इस फिल्म में यह दिखाया जाएगा कि कैसे एक नई टीम ने कपिल देव की कप्तानी में वेस्टइंडीज को हराया. यह फिल्म न केवल टीम की जीत को दिखाएगी बल्कि यह भी दर्शाएगी कि कैसे एक युवा राष्ट्र ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ी.
#BreakingNews: #83, directed by Kabir Khan and starring Ranveer Singh as cricket icon Kapil Dev, to release on 5 April 2019...
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 5, 2017
कबीर खान ने एक बयान में कहा, "1983 में एक युवा के रूप में जब मैंने भारत को यह विश्व कप जीतते हुए देखा, तब मुझे इसका अहसास भी नहीं था कि यह जीत भारतीय क्रिकेट की तस्वीर बदल देगी. एक निर्देशक के रूप में मैंने अब तक जितनी भी बेहतरीन कहानियों पर काम किया है, यह उनमें से एक है."#83 will chronicle India’s 1983 World Cup victory... #RelianceEntertainment #Phantom #VibriMedia #KabirKhanFilms
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 5, 2017
पढ़ें: शाहरुख खान और रणवीर सिंह से क्रिसमस 2018 में पंगा लेंगी नई नवेली सारा अली खान

कबीर ने कहा, "यह बहुत अच्छी बात है कि रणवीर इस फिल्म में कपिल देव का किरदार निभाएंगे. ईमानदारी से बताऊं तो जबसे मैंने इस फिल्म की कहानी के बारे में सोचना शुरू किया तब से मैं इस रोल के लिए किसी अन्य कलाकार के बारे में सोच भी नहीं सकता."
पढ़ें: ब्रेकअप की खबरों के बीच एक-दूसरे पर यूं KISSES बरसा रहे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह
रिलायंस एंटरटेनमेंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिबाशीश सरकार ने कहा, " '83' का विश्व कप जीतना हर भारतीय के लिए गर्व की बात थी और हम उन शानदार पलों को वर्तमान और भविष्य की पीढ़ी के लिए इस फिल्म के माध्यम से वापस दिखाना चाहते हैं."
बता दें, रणवीर सिंह ने शनिवार को फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग खत्म की है. इसकी जानकारी ट्विटर पर देते हुए अभिनेता ने लिखा, "और यह पूरी हुई. अलविदा अलाउद्दीन. एक साल और कुछ सप्ताह बाद, मैं आपको विदाई दे रहा हूं. आपकी अशांत आत्मा को शांति मिले .. खिलजी." बता दें, 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म 'पद्मावती' में रणवीर सिंह के अलावा दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर अहम किरदार में दिखेंगे.And it's a wrap!
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) November 4, 2017
Goodbye Alauddin. 1 year and a few weeks later, I bid thee farewell. May your restless soul find its peace... #Khilji pic.twitter.com/Q958NazuJC
VIDEO: मिलिए 'तुम्हारी सुलू' की टीम से... ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं