पॉपुलर हिंदी फिल्म एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा की पत्नी रानी मुखर्जी अपनी पर्सनल लाइफ को जरा पर्सनल रखना ही पसंद करती हैं. एक तरफ जहां फैन्स सोशल मीडिया के जरिए सेलेब्स के घर के अंदर तक घुसे हुए हैं...वहीं दूसरी तरफ किसी ने अभी रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा की शक्ल तक नहीं देखी है. अपनी प्राइवेसी बनाए रखने वाली रानी ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर बात की. रानी ने बताया कि कोविड-19 के दौरान वह प्रेग्नेंट थीं लेकिन पांचवें महीने में उनका मिसकैरिज हो गया. रानी ने मेलबर्न के भारतीय फिल्म फेस्टिवल में इस ट्रेजेडी के बारे में खुलकर बात की.
रानी ने कहा, “शायद यह पहली बार है जब मैं यह रिवील कर रही हूं क्योंकि आज की दुनिया में आपके जीवन के हर पहलू पर पब्लिकली चर्चा की जाती है और ज्यादा लोगों का ध्यान खींचने के लिए यह आपकी फिल्म के बारे में बात करने का एक एजेंडा बन जाता है. यही वजह है कि जब मैं अपनी फिल्म को प्रमोट कर रही थी तो मैंने इस बारे में बात नहीं की. क्योंकि उस समय ऐसा लगता कि मैं फिल्म को प्रमोट करने के लिए एक पर्सनल इन्सिडेंट का इस्तेमाल कर रही हूं. यह लगभग उसी साल की बात है जब कोविड-19 आया था. यह 2020 था. मैं 2020 के अंत में अपने दूसरे बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हुई और दुर्भाग्य से मैंने प्रेग्नेंसी के पांच महीने बाद ही अपने बच्चे को खो दिया."
रानी ने यह भी कहा कि प्रेग्नेंसी के 10 दिन बाद निखिल आडवाणी ने उन्हें फोन किया. "उन्होंने मुझे 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की कहानी सुनाई...ऐसा नहीं है कि इमोशन्स को महसूस करने के लिए मुझे एक बच्चे को खोना पड़ा...लेकिन कभी-कभी आप पर्सनली जिन हालात से गुजर रहे होते हैं उस समय सही फिल्म आपके सामने होती है. आप इससे तुरंत जुड़ जाते हैं. जब मैंने कहानी सुनी तो मुझे यकीन नहीं हुआ. मैंने कभी नहीं सोचा था कि नॉर्वे जैसे देश में एक भारतीय परिवार को इससे गुजरना पड़ा होगा,"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं