विज्ञापन

रणदीप हुड्डा ने इस अकड़ की वजह से रिजेक्ट कर दी थी आमिर खान की रंग दे बसंती, बाद खूब हुआ अफसोस

रणदीप हुड्डा को आमिर खान की इस सुपरहिट फिल्म में अहम रोल मिला था लेकिन एक अजीब सी वजह के चलते उन्होंने उस रोल को ठुकरा दिया और आज तक पछता रहे हैं.

रणदीप हुड्डा ने इस अकड़ की वजह से रिजेक्ट कर दी थी आमिर खान की रंग दे बसंती, बाद खूब हुआ अफसोस
अकड़ के चलते रणदीप हुड्डा ने आमिर खान की फिल्म रंग दे बसंती ठुकराई थी
नई दिल्ली:

सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म जाट में शानदार एक्टर रणदीप हुड्डा विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं. कहा जा रहा है कि फैंस रणदीप हुड्डा को इस रोल में देखने के लिए बेताब हो रहे हैं. यूं तो रणदीप हुड्डा ने सुल्तान, मर्डर 2, सरबजीत और हाइवे जैसी शानदार फिल्में की हैं लेकिन उन्होंने कई शानदार फिल्मों को ठुकराने में भी देर नहीं की है. फिल्म जाट के प्रमोशन के दौरान रणदीप हुड्डा ने अपने करियर और फिल्मों को लेकर ढेर सारी बातें शेयर की. उन्होंने बताया कि उन्हें आमिर खान के साथ रंग दे बसंती ऑफर हुई थी जिसे उन्होंने एक अजीबोगरीब वजह से ठुकरा दिया.


मिला था इस रोल का ऑफर
इंटरव्यू में रणदीप हुड्डा ने कहा कि जब राकेश ओमप्रकाश मेहरा रंग दे बसंती बना रहे थे, तब मैंने भी ऑडिशन दिया और मुझे भगत सिंह के रोल के लिए चुना जाने वाला था. उसी दौरान मेरी राम गोपाल वर्मा से मुलाकात हुई और उन्होंने कहा कि तुम पोस्टर में आमिर खान के पीछे खड़े होना चाह रहे हो और मैं तुम्हें लेकर फिल्म डी बनाने की सोच रहा हूं. ऐसे में मेरी जाट बुद्धि में अकड़ गई और मैंने रंग दे बसंती को ठुकरा दिया. मैंने कहा कि मैं आमिर खान के  पीछे नहीं खड़ा हो सकता हूं. राकेश काफी कहते रहे कि ये रोल तुम्हे सूट करेगा, कर ले पिक्चर कर ले. लेकिन मैंने ऑफर स्वीकार नहीं किया. बाद में ये रोल सिद्धार्थ को मिला.


इस बात का होता है अफसोस
रणदीप हुड्डा ने कहा कि इसी जाट बुद्धि की अकड़ के चलते मैंने रॉक ऑन भी ठुकरा दी थी. हालांकि रणदीप हुड्डा ने इस बात को एडमिट किया कि अगर उन्होंने रंग दे बसंती को न ठुकराया होता तो आज वो अलग लीग का हिस्सा होते. उन्हें इस बात का हमेशा अफसोस रहेगा. रणदीप हुड्डा के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो जाट के अलावा वो जल्द ही मैचबॉक्स में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग जारी है और जल्द ही ये रिलीज हो सकती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: