
रणबीर कपूर
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट जल्द मां बनने वाले हैं. इस साल उन्होंने अप्रैल में अभिनेता रणबीर कपूर से शादी की थी. शादी के दो महीने बाद आलिया भट्ट ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खास तस्वीर शेयर कर खुद के प्रेग्नेंट होने के बारे में बताया है. आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी के बाद अब रणबीर कपूर को बच्चों की देखभाल करने और उनको खिलाने की ट्रेनिंग लेते दिखाई दिए हैं. उन्हें यह ट्रेनिंग छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने दी है.
यह भी पढ़ें
8 साल की उम्र से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं आलिया भट्ट, बचपन का क्यूट Video देख फैंस कह रहे हैं एक्टिंग क्वीन
रणबीर कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' के इस डायलॉग की फैन हुईं नीतू कपूर, वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ
Tu Jhoothi Main Makkar BO Collection Day 19: 125 करोड़ का आकड़ा पार करके 'तू झूठी मैं मक्कार' ने तीसरे वीकेंड पर की इतनी कमाई
रूपाली गांगुली टीवी पर अनुपमा के नाम से मशहूर हैं. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भियानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणबीर कपूर और रूपाली गांगुली का एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो शो रविवार विद स्टार परिवार का है. वीडियो में रूपाली गांगुली रणबीर कपूर को बच्चे का ख्याल रखना दिखाती हैं. वह अभिनेता को बताती हैं कि बच्चों की साफ-सफाई कैसे की जाती है.
इसके अलावा रूपाली गांगुली रणबीर कपूर को यह भी बताती हैं कि बच्चों को दूध कैसे पिलाया जाता है और उनके डायपर कैसे बदले जाते हैं. इस वीडियो को अंदर अभिनेता ने यह भी बताया है कि उन्होंने बेटा या बेटी में कौन चाहिए ? रणबीर कपूर ने कहा है कि वह बेटी चाहते हैं. सोशल मीडिया पर रूपाली गांगुली और रणबीर कपूर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेता के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि आलिया भट्ट के प्रेग्नेंसी की घोषणा के बाद से उनके और रणबीर कपूर के फैंस पहले बेबी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
आलिया भट्ट ने लंदन से लौटकर एयरपोर्ट पर पति रणबीर कपूर को लगाया गले