कुछ हफ्तों पहले दुबई वेकेशन से लौटे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को हाल में मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया, जहां वे अपने फैंस से मिलते नजर आए. कपूर खानदान से आने वाले रणबीर खुद एक बड़े स्टार हैं, लेकिन उनकी गिनती बॉलीवुड के उन सितारों में होती है, जिन्हें उनकी विनम्रता के लिए पहचाना जाता है. बेहद हंबल रहने वाले रणबीर (Ranbir Kapoor Video) का एक बार फिर वहीं रूप सामने आया, जब उन्होंने सड़क पर एक महिला से हाथ मिलाया और अपने फैंस का दिल जीत लिया.
इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो में रणबीर को सड़क से गुजरते हुए देखा जा सकता है. उनके आगे पीछे बाउंसर्स भी नजर आ रहे हैं. इस दौरान रणबीर ब्लैक कलर की हुडी से अपने सिर को कवर किए हुए नजर आते हैं. लेकिन उनके फैंस भला कहा उन्हें पहचानने में चूक कर सकते हैं. एक महिला ने रणबीर को पहचान लिया और उसने हैंडशेक करने के लिए एक्टर की ओर हाथ बढ़ाया. रणबीर ने भी अपने इस फैन की फीलिंग्स की कद्र करते हुए महिला से हाथ मिलाया.
दिसंबर में रिलीज होगी रणबीर की फिल्म एनिमल
रणबीर कपूर के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है, वीडियो पर कुछ ही मिनटों में हजारों लाइक्स आ चुके हैं और फैंस कमेंट कर रणबीर के हम्बलनेस की तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, सो हम्बल. वहीं दूसरे ने लिखा, रणबीर इसी वजह से स्टार हैं. बता दें कि रणबीर कपूर जल्द ही संदीप रेड्डी की फिल्म एनिमल में नजर आने वाले हैं. फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होगी. एनिमल में रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर भी लीड रोल में नजर आएंगे.
ये भी देखें: एक बार फिर दुल्हन बनीं आलिया और दूल्हा बने रणवीर सिंह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं