विज्ञापन

रामायणम् के लिए मोटी फीस ले रहे रणबीर कपूर, दो पार्ट के लिए हुई इतने करोड़ की डील

रामायण' का पार्ट 1 दिवाली 2026 के दौरान दुनिया भर में रिलीज होने वाला है, जबकि दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में रिलीज होगा. फिल्म का मकसद बड़े पैमाने पर दर्शकों तक पहुंचना है.

रामायणम् के लिए मोटी फीस ले रहे रणबीर कपूर, दो पार्ट के लिए हुई इतने करोड़ की डील
रणबीर कपूर रामायण के लिए ले रहे कितनी फीस?
नई दिल्ली:

दावा किया जा रहा है कि रणबीर कपूर दो पार्ट में आने वाली 'रामायणम्' के लिए अपने करियर की अब तक की सबसे मोटी रकम ले रहे हैं. नितीश तिवारी के डायरेक्शन में बनी 'रामायणम्' की पहली झलक 3 जुलाई को जारी की गई थी जिसमें रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आए थे. फिल्म में यश रावण और साई पल्लवी सीता के रोल में भी हैं.

बताया जा रहा है कि रणबीर कपूर आने वाली दो-पार्ट की इस फिल्म सीरीज में काम करने के लिए लगभग 150 करोड़ रुपये कमाने वाले हैं. ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि कपूर को हर पार्ट के लिए लगभग 70-75 करोड़ रुपये में साइन किया गया है जो दोनों पार्ट के लिए मिलाकर 150 करोड़ रुपये है. यह रकम इस प्रोजेक्ट में उनके अहम किरदार को दिखाता है जो फिल्मों से जुड़ी ऊंची उम्मीदों को और बुलंदियों पर ले जाता है.

टीजर रिलीज को खास बनाने के लिए नौ भारतीय शहरों और न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें प्रोजेक्ट की इंटरनेशनल रीच पर भी फोकस किया गया. कहानी भगवान राम और रावण के बीच पौराणिक संघर्ष के बारे में है जिसका मकसद इसे ग्रैंड लेवल पर इंटरनेशनल ऑडियंस के सामने पेश करना है.

कलाकारों की लिस्ट में हनुमान के किरदार में सनी देओल और लक्ष्मण के किरदार में रवि दुबे शामिल हैं, जो भारतीय सिनेमा की टॉप एक्टर्स का मिक्स है. फिल्म का संगीत हंस जिमर और एआर रहमान के बीच एक कम्बाइन्ड प्रोजेक्ट होगा. टेरी नोटरी और गाय नॉरिस ने एक्शन सीन में जान डालने का काम किया है.

'रामायण' का पार्ट 1 दिवाली 2026 के दौरान दुनिया भर में रिलीज होने वाला है, जबकि दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में रिलीज होगा. फिल्म का मकसद बड़े पैमाने पर दर्शकों तक पहुंचना है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com