राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) की फिल्म 'हाथी मेरे साथी' (Haathi Mere Saathi) का प्रदर्शन इस महीने टाल दिया गया है और यह फिल्म अब 26 मार्च को प्रदर्शित होगी. फिल्म के निर्माताओं ने यह घोषणा की. कोरोना वायरस के कारण देशभर में लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से निर्माताओं ने फिल्म को इस साल जनवरी में मकर संक्रांति पर प्रदर्शित करने की घोषणा की थी. फिल्म पिछले साल अप्रैल में प्रदर्शित होने वाली थी. राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) ने फिल्म के प्रदर्शन की नई तारीख की सूचना ट्विटर पर दी.
Sapna Choudhary ने हरियाणवी सॉन्ग 'खड़ी रोड पर वेट करूं' पर मचाया तहलका, वायरल हुआ डांस Video
Welcoming the new year and the new normal, we are excited to bring #HaathiMereSaathi, #Aranya, and #Kaadan on 26th March, in a theatre near you! #PrabuSolomon @PulkitSamrat @TheVishnuVishal @zyhssn @ShriyaP @ErosSTX @ErosMotionPics @ErosNow
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) January 6, 2021
राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati)ने लिखा, "नए साल और सामान्य होते नए माहौल का स्वागत. बेहद उत्साहित हूं कि 'हाथी मेरे साथी' (Haathi Mere Saathi) और 'कादन 26 मार्च को आपके निकट के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी."
कैटरीना कैफ ने हाथों में डंबल उठाए यूं की लेग एक्सरसाइज, वायरल हुआ वर्कआउट Video
Rise, rage, roar! The battle to #SaveTheForest???? has begun. To witness the BIGGEST fight of the year, watch the teaser of my film #HaathiMereSaathi now!#Haathi @ErosNow #PrabuSolomon @PulkitSamrat @zyhssn @ShriyaP @ErosIntlPlc pic.twitter.com/aHctfpizFQ
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) February 12, 2020
प्रभु सोलोमन निर्देशित 'हाथी मेरे साथी' (Haathi Mere Saathi) में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो जंगल और पशुओं के लिए लड़ाई लड़ता है. फिल्म में दुनिया भर में पैदा हुए पर्यावरण संकट पर भी ध्यान दिया गया है. फिल्म में पुलकित सम्राट, श्रेया पिलगांवकर और जोया हसन ने भी अभिनय किया है. फिल्म का निर्माण इरोज इंटरनेशनल ने किया है और यह हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में प्रदर्शित की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं