नितेश तिवारी की रामायण का फैंस को बेसब्री से इंतजार है, जिसका ऐलान हाल ही में पहले पोस्टर के साथ शेयर किया गया है. कंफर्म टाइटल के साथ रिलीज डेट फैंस के साथ शेयर कर दी गई है और बताया गया है कि यह दो पार्ट्स में होने वाली है, जिसका पहला भाग 2026 में तो वहीं दूसरा पार्ट दीवाली 2027 में आएगा. लेकिन फैंस यह जानना चाहते हैं कि इस फिल्म में राम से लेकर रावण की भूमिका में कौन कौन नजर आ रहा है और अन्य एक्टर्स कौन हैं.
इसीलिए हम आपके लिए फिल्म की कास्ट और उनके द्वारा निभाए जा रहे रोल के बारे में बता रहे हैं. पहला और अहम रोल भगवान राम का है, जिसे रणबीर कपूर निभाते दिखेंगे. साई पल्लवी माता सीता के रोल में नजर आएंगी. जबकि एक्टर यश रावण के रोल में दिखाई देंगे. सनी देओल हनुमान की भूमिका निभाएंगे. लारा दत्ता केकई के रोल में नजर आएंगी. एक्ट्रेस शीबा चड्ढा मंथरा के रोल में दिखेंगी.
इसके अलावा लक्षमण के किरदार के लिए रवि दुबे का नाम सामने आ रहा है. जबकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अरुण गोविल, जो रामानंद सागर की रामायण में राम की भूमिका निभाते हुए नजर आए थे. वह इस फिल्म में महाराज दशरथ के रोल में नजर आएंगे.
इससे पहले रणबीर कपूर और साई पल्लवी की रामायण के सेट से कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें दोनों के लुक ने फैंस का ध्यान खींचा था. हालांकि प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने कड़ा एक्शन लेते हुए फैसला किया कि वह हर एंगल से सेट को कवर करेंगे और इनडोर शूटिंग करेंगे, जिससे तस्वीरें और वीडियो लीक होने से बचे.
गौरतलब है कि रामायण पार्ट वन दीवाली 2026 यानी 8 नवंबर पर रिलीज होने वाली है. जबकि रामायण पार्ट 2 दीवाली 2027 यानी अक्टूबर 28 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं